इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) के लिए 31 अक्टूबर को होने वाली मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Cricketer Rinku Singh) को आगामी आईपीएल 2025 सीजन के लिए 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। पिछले सीजन में रिंकू की सैलरी 55 लाख रुपये थी, जिससे साफ है कि केकेआर ने उनके बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की है। रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। उनकी यह उपलब्धि कई मैचों में टीम के लिए निर्णायक साबित हुई। उनके प्रदर्शन के बाद केकेआर ने उन्हें आगामी सीजन के लिए 13 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला किया।
केकेआर ने 6 खिलाड़ियों को किया रिटेन– Rinku Singh’s bumper earnings on Diwali
डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया (KKR retained 6 players) है। यह अप्रत्याशित था कि कोलकाता ने कप्तान श्रेयस अय्यर को इस लिस्ट में नहीं रखा। सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह सभी को केकेआर (Kolkata Knight Riders) ने रिटेन किया है। वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और सुनील नारेन को 12-12 करोड़ मिले हैं। अनकैप्ड प्लेयर रमनदीप को 4 करोड़ में रखा गया है। टीम के सबसे बड़े रिटेनर रिंकू सिंह रहे, जिन्होंने पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर केकेआर को आईपीएल 2023 का मैच जिताने में मदद की थी।
रिंकू सिंह की हो गई बंपर कमाई
रिंकू सिंह का सफर प्रेरणादायी है। उन्हें 2018 में केकेआर ने 80 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन शुरुआती सीजन में उनका प्रदर्शन औसत रहा। हालांकि, पिछले दो सीजन में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें भारतीय टीम में भी शामिल किया गया।
आपको बता दें कि रिंकू सिंह को तीन बार की आईपीएल विजेता केकेआर ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले 55 लाख रुपये देकर रिटेन किया था। रिंकू तब से टीम के लिए खेल रहे हैं और उन्हें अब भी उतना ही वेतन मिल रहा है। हालांकि दिवाली के मौके पर आईपीएल 2025 सुपर ऑक्शन से पहले रिंकू सिंह ने खूब मुनाफा कमाया।
रिंकू सिंह का आईपीएल करियर
2018 में 27 वर्षीय रिंकू सिंह ने आईपीएल में डेब्यू (Rinku Singh IPL Career) किया था। वे पहले सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए। तब से अब तक 46 इंडियन प्रीमियर लीग खेलों में उन्होंने 143 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 893 रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्होंने अपने बल्ले से 46 छक्के और 67 चौके लगाए हैं।
इसके अलावा, रिंकू ने 26 ट्वेंटी-20 और दो वन-डे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। 175 की शानदार स्ट्राइक रेट और तीन अर्द्धशतक के साथ, उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 479 रन बनाए हैं। इसी अवधि में उन्होंने वनडे में 55 रन बनाए हैं।
और पढ़ें: जानिए कौन शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद, सानिया मिर्ज़ा को छोड़ने के बाद की तीसरी शादी