भारत को 1983 में पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब दिलाने वाले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने अपने दोस्त को लेकर बीसीसीआई से खास अपील की है। दरअसल, इन दिनों खबर है कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंशुमान गायकवाड़ ब्लड कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित हैं और लंदन में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल वह लंदन से भारत लौट आए हैं और बड़ौदा में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। लेकिन कपिल देव किसी भी कीमत पर अपने दोस्त को इस बीमारी से निजात दिलाना चाहते हैं और उनके इलाज के लिए फंड जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कोशिश में कपिल देव ने बीसीसीआई से अपील की है कि अंशुमान की आर्थिक मदद जरूर की जाए।
और पढ़ें: भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी हरमीत की कहानी, जो कभी हुए थे ‘फेक न्यूज़ का शिकार’
कपिल ने बीसीसीआई से की सहायता की अपील
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव अंशुमान गायकवाड़ की हालत से बेहद दुखी हैं और उनका मानना है कि बोर्ड उनकी मदद के लिए आगे आएगा। उन्होंने बीसीसीआई से बीमार अंशुमान गायकवाड़ को आर्थिक मदद देने का आग्रह किया है। कपिल देव ने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा कि यह दुखद और बेहद निराशाजनक है। मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि मैंने अंशु के साथ खेला है और उसे इस हालत में नहीं देख सकता। किसी को भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
कपिल देव ने आगे कहा, “यह दुखद और बहुत निराशाजनक है. मैं परेशानी में हूं क्योंकि मैंने अंशु के साथ खेला है और उसे इस हालत में नहीं देख सकता। किसी को भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि बोर्ड उसका ख्याल रखेगा। हम किसी को मजबूर नहीं कर रहे हैं. अंशु की कोई भी मदद दिल से करनी होगी। उन्होंने तेज गेंदबाजों की काफी चोटें खाईं हैं। अब समय आ गया है कि हम उसके लिए खड़े हों। मुझे यकीन है कि हमारे क्रिकेट फैंस उसे निराश नहीं करेंगे। हमें उनके ठीक होने की प्रार्थना करनी चाहिए।”
कपिल देव ने खुलासा किया कि वह और अन्य भारतीय क्रिकेटर जैसे मोहिंदर अमरनाथ, सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, रवि शास्त्री और कीर्ति आज़ाद अपने साथी खिलाड़ी के लिए धन जुटाने की कोशिश कर रहे थे।
बता दें, अंशुमान गायकवाड़ ने 40 टेस्ट मैच और 15 वन-डे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 269 रन और 1985 रन बनाए हैं। इसके अलावा, इतने ही मैचों में उन्होंने वनडे में एक विकेट और टेस्ट में दो विकेट लिए हैं। 1974 में उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में वेस्टइंडीज का सामना किया। इस पूरे खेल में उन्होंने 36 रन बनाए।
और पढ़ें: क्या धोनी लेंगे संन्यास? ढलती उम्र बन रही खेल में बाधा…फैंस कर रहे हैं खेल में बने रहने की अपील