भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 300 विकेट चटका दिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लिश बल्लेबाज डेनियल लॉरेंस को आउट कर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
इसके साथ ही इशांत शर्मा क्रिकेट के सबसे लंबे फॉरमेट में 300 विकेट चटकाने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले भारत को पहली बार विश्वकप में जीत दिलाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव और रिवर्स स्विंग के मास्टर जहीर खान यह कारनामा कर चुके हैं।
काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा इशांत का करियर
टेस्ट क्रिकेट में इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद इशांत शर्मा ने अपने करियर से जुड़ी कई बातें सार्वजनिक की। तेज गेंदबाज ने कहा कि उनका जीवन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है लेकिन इस दौरान उन्हें कई मेंटर मिले जिन्होंने उन्हें घरेलू और विदेशी जमीन पर हर माहौल में किस तरह गेंदबाजी करनी है वो सिखाया है।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद इशांत शर्मा ने ये बातें कही। उन्होंने कहा, ‘जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। मुझे काफी अनुभव मिला। कई मेंटर मिले जिन्होंने मुझे भारतीय जमीन पर तथा विदेशी जमीन पर किस तरह गेंदबाजी करनी है वो सिखाया है। घरेलू क्रिकेट में चार ओवर गेंदबाजी करने के बाद पिछले तीन-चार दिनों के अंदर 35 ओवर गेंदबाजी करने से मुझे थोड़ी दिक्कत हुई।‘
300 से ज्यादा विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज
बता दें, साल 2007 में इशांत शर्मा ने ढ़ाका में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने मशरफे मोर्तजा को अपना पहला शिकार बनाया था। 32 वर्षीय इशांत को इस मुकाम तक पहुंचने में 14 साल लगे। इशांत शर्मा भारत की ओर से 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज है।
भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले इस मामले में टॉप पर बरकरार है। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट चटकाएं। कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), आर अश्विन (386) और जहीर खान (311) विकेटों के साथ इस क्लब में पहले से ही शामिल हैं।
जल्द ही 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे टेस्ट गेंदबाज बन जाएंगे इशांत
अनुभवी इशांत ने 98 टेस्ट मैचों की 177 पारियों में इस रिकार्ड को हासिल किया है। इस दौरान वह 11 बार एक ही पारी में 5 विकेट चटका चुके हैं। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 74/7 हैं। उनसे पहले आर अश्विन (54 मैच), अनिल कुंबले (66), हरभजन सिंह (72), कपिलदेव (83) और जहीर खान ने (89) मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
इशांत ने भारत के लिए 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमश: 115 और आठ विकेट झटके हैं। अगर इशांत शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के अगले मैचों में मौका मिलता है तो वह भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। इससे पहले कपिलदेव (131 टेस्ट) यह कारनामा कर चुके हैं।