इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 15) का रोमांच शुरू हो चुका हैं। IPL के शुरुआती 2 दिन तीन मुकाबले खेले गए और तीनों ही काफी दिलचस्प रहे। आज IPL का तीसरे दिन एक और मजेदार मैच खेला जाना है। ये मुकाबला होगा IPL की 2 नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच। आज ये दोनों टीमें IPL में अपना डेब्यू मुकाबला खेलेगी। कौन ही टीम जीत के साथ अपने IPL के सफर का आगाज करेगी, ये देखने वाली बात रहेगी।
लखनऊ और गुजरात की टीम के बीच आज मैच शाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है। लखनऊ की कप्तानी का जिम्मा केएल राहुल संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं हार्दिक पांड्या गुजरात की टीम की कप्तानी करेंगे।
दोनों टीमों से मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा, जिसकी तुलना करने के लिए दोनों टीमों का कुछ रिकॉर्ड तो है नहीं। हालांकि इन दोनों टीमों की ताकत या फिर कमजोरी का अंदाजा इनकी स्क्वॉड से लगाया जा सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
पहले बात लखनऊ सुपर जाइंट्स की कर लेते हैं। बैटिंग के लिए LSG टीम के पास एक बेहतरीन लाइन अप मौजूद हैं। ओपनिंग के लिए लखनऊ के पास कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की जबरदस्त जोड़ी हैं। उम्मीदें हैं कि क्विंटन डी कॉक पहले मुकाबले के लिए मौजूद रहने वाले हैं। इसके साथ ही टीम में मनीष पांडे और एविन लुइस के रूप में अनुभवी बल्लेबाज भी हैं। हालांकि लखनऊ को मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर की कमी खेलने वाली है। शुरुआती मैच में वो उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऑलराउंडर की बात करें तो टीम के पास क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा संतुलन देने के लिए मौजूद हैं।
लखनऊ टीम की गेंदबाजी का जिम्मा आवेश खान पर निर्भर रहने वाला है, जिसमें दुष्मंता चमीर, रवि बिश्नोई और शाहबाज नदीम भी उनका साथ देंगे। गेंदबाजी के हिसाब से टीम थोड़ी कमजोर दिखती हैं। जेसन होल्डर भी शुरुआती मैचों में उपलब्ध नहीं रहने वाले। ऐसे में उनकी कमी को टीम कैसे भरेगी, ये देखना दिलचस्प रहने वाला हैं।
गुजरात टाइटंस (GT)
अब आते हैं दूसरी नई टीम गुजरात टाइटंस पर। हार्दिक पांड्या पहली बार IPL में कप्तानी करने वाले हैं। उनके कंधों पर गुजरात टाइंटस टीम का जिम्मा हैं। गेंदबाजी टीम की ज्यादा मजबूत दिखती है। गुजरात टाइटंस टीम के पास मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं। इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट के लिए टीम के पास राशिद खान तो हैं ही। आर साई किशोर, राहुल तेवतिया और विजय शंकर भी गेंदबाजी में इनका साथ देंगे।
जहां तक बात बैटिंग की है, उसके लिए टीम के पास शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या और ऋद्धिमान साहा जैसे ऑप्शन हैं। जेसन रॉय ने आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस ले लिया था, जिससे गुजरात की टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा।
गुजरात के जीतने के आसार ज्यादा
दोनों ही टीमें वैसे तो काफी मजबूत दिखती हैं। दोनों टीमों में स्टार प्लेयर्स की भरमार हैं। हालांकि गेंदबाजी के लिहाज से गुजरात टाइंटस की टीम ज्यादा स्ट्रॉन्ग लगती है। जिसके चलते गुजरात का पलड़ा लखनऊ के मुकाबले ज्यादा भारी माना जा रहा है। हालांकि यहां एक बात ये भी गौर करने वाली हैं कि हार्दिक को पहली बार कप्तानी करने का मौका मिला है, जबकि केएल राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान रह चुके हैं। ऐसे में राहुल के पास कप्तानी करने का अनुभव है। इससे क्या वो अपनी टीम को मैच जिताने में कामयाब रह पाते हैं, ये देखना काफी दिलचस्प रहने वाला हैं।