इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन के बाद अब फैंस इस सीजन का बेसब्री से शुरू होने का इंतेजार कर रहे हैं। IPL 15 कई मायनों में काफी अलग और खास होने वाला है। इस साल आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें पहली बार खेलते हुए नजर आएगीं। दो टीमें अहमदाबाद और लखनऊ टूर्नामेंट से जुड़ गई है, जिससे इस लीग का रोमांच और ज्यादा बढ़ने जा रहे है।
इस बीच आईपीएल प्रेमियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। आईपीएल कब से शुरू होंगे, इसको लेकर डेट सामने आई है। संभावना जताई जा रही है कि मार्च महीने से ही इस टूर्नामेंट का आगाज हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 मार्च से IPL का 15वां सीजन शुरू हो सकता है। हालांकि अब तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। दावा ये भी किया जा रहा है कि IPL 15 का फाइनल मई के आखिरी में खेला जाएगा। 28 मई को आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मुकाबला हो सकता है। BCCI फरवरी महीने के आखिरी हफ्ते में आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है।
बात वेन्यू की करें तो बोर्ड की योजना इंडिया में ही आईपीएल 15 का आयोजन कराने की है। रिपोर्ट्स की मानें तो IPL के सभी मुकाबले अहमदाबाद, मुंबई और पुणे के 6 स्टेडियम में होंगे। कहा तो ये भी जा रहा है कि लीग स्टेज के सभी 70 मैच महाराष्ट्र में खेले जाएंगे, जबकि प्लेऑफ के मुकाबले अहमदाबाद में होंगे। मुंबई में होने वाले मुकाबले वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डॉ डीवाई पाटिल और रिलायंस जियो स्टेडियम में होने की संभावना है। वहीं प्लेऑफ और फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने की उम्मीदें हैं।
दरअसल, BCCI का ये मानना है कि लीग स्टेज के सारे मुकाबले अगर महाराष्ट्र में ही कराए जाएंगे, तो इससे कोविड का खतरा कम होगा। मुंबई और पुणे में लीग मैच होने से खिलाड़ियों को एयरपोर्ट नहीं जाना पड़ेगा। वो बस से ही यात्रा कर सकते हैं।