इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन हर बीतते मैच के साथ और रोमांचक मोड़ लेता चला जा रहा है। IPL-15 के आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके है और ऐसे में प्लेऑफ की जंग में तेज हो गई। हर क्रिकेट प्रेमी के मन में इस वक्त यही सवाल है कि आखिर वो कौन-सी 4 टीमें होगीं, जो IPL 15 के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगीं?
हालांकि इस सवाल का जवाब अभी देना तो मुश्किल है, क्योंकि टूर्नामेंट के कई मुकाबले अभी बाकी रह गए, जिसमें प्लेऑफ की तस्वीर बदलती हुई भी देखने को मिल सकती है। लेकिन 70 में से 49 मुकाबले खेले जाने के बाद अब IPL प्लेऑफ के लिए कुछ समीकरण जरूर बनते जा रहे हैं, जैसे एक टीम तो प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई। जबकि एक टीम भी बाहर होने की कगार पर आकर खड़ी हो गई।
प्लेऑफ की रेस से MI हुई बाहर
ये दोनों टीमें कोई और नहीं IPL की सबसे सक्सेसफुल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) है। 9 में से 8 मुकाबले हारकर और केवल एक भी मैच में जीत हासिल कर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से आउट हो चुकी है। वैसे तो टीम को टूर्नामेंट में अभी 5 मैच और खेलने है, लेकिन मुंबई बचे हुए सभी मैच जीत भी जाती है तो भी टीम के पास 12 अंक ही होंगे। 12 पॉइंट्स के साथ क्वालिफाई करना नामुमकिन है।
CSK के लिए भी प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का भी ऐसा ही हाल होता नजर आ रहा है। CSK 10 मुकाबलों में से अब तक केवल 3 ही जीत पाई। बीते दिन RCB के खिलाफ खेले गए मुकाबले में CSK को टूर्नामेंट में 7वीं बार हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में अब चेन्नई के लिए भी क्वालिफाई करना काफी मुश्किल हो गया।
CSK पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 6 अंक के साथ 9वें नंबर पर है। टीम को अभी 4 मैच और खेलने है। सभी मैच अगर चेन्नई जीत भी गई तो ज्यादा से ज्यादा 14 अंक तक ही पहुंच सकती है। 14 पॉइंट्स के साथ CSK के लिए क्वालिफाई करना बेहद ही मुश्किल है। 14 अंक के बाद भी धोनी की टीम का भविष्य दूसरी टीमों की जीत-हार, नेट रनरेट और पॉइंट्स पर निर्भर होगा।
बाकी टीमों का ऐसा है हाल…
इसके अलावा बाकी टीमों के बात करे तो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Supers Giants) ने अपनी प्लेऑफ की टिकट लगभग पक्की कर ली। गुजरात के पास 16 पॉइंट्स और लखनऊ के पास 14 अंक है और IPL की ये दो नई टीम प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है। इसके अलावा तीसरे और चौथे नंबर के लिए 6 टीमों के बीच जंग छिड़ी हुई है। फिलहाल तीसरे और चौथे नंबर पर 12-12 पॉइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (Royals Challengers Banglore) है।
इसके बाद पॉइंट्स टेबल में 5वें और छठे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) है। इन दोनों टीमों के पास 10-10 अंक फिलहाल है। वहीं सांतवीं और आठवीं पोजीशन पर 8-8 पॉइंट्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट्स राइडर्स (Kolkata Knight Riders) है। देखने वाली बात होगी कि इनमें से वो कौन सी 4 टीमें होती है, जो IPL 15 के प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाती है।