क्रिकेट के महाकुंभ IPL के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से हो चुका है। पहले मैच में विराट की टीम RCB जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज करने में कामयाब हुई। तो वहीं, शनिवार रात को खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में धोनी की CSK को मात देने में सफल हुए। आज यानी इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दो विदेश कप्तान यानि डेविड वॉर्नर और इयोन मॉर्गन की टीम आपस में भिड़ती हुई नजर आएगीं।
आज IPL का तीसरा मैच SRH vs KKR के बीच होगा। शाम 7:30 बजे से ये मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत के साथ अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करने के इरादे से आज मैदान में उतरने हैं।
बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की करें तो ऑरेंज आर्मी कही जाने वाली ये टीम पिछले 5 सालों से सबसे कसिस्टेंट टीम रही। ये टीम बीते 5 सीजन से लगातार प्ले ऑफ में अपनी जगह बनाती नजर आई है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 2018 से प्लेऑफ में नहीं पहुंचीं।
SRH की बैटिंग-बॉलिंग मजबूत
SRH की बैटिंग लाइनअप जितनी आक्रमक है, उसकी भी मजबूत गेंदबाजी भी। टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला खूब बोलता है, जो विरोधी टीम के गेंदबाजों को अक्सर परेशान करता है। वॉर्नर आईपीएल में लगातार 6 सीजन में 500+ रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। इसके अलावा भी SRH के पास कई बिग हीटर्स हैं, जिसमें केन विलियम्सन, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, मनीष पांडे जैसे नाम शामिल हैं।
हैदराबाद की टीम सबसे ज्यादा अपनी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए जानी जाती है। टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा और राशिद खान जैसे गेंदबाज है, जो अक्सर ही विरोधी टीम की मुश्किलें खड़ी करते हैं।
KKR के पास ये खिलाड़ी
बात अब कोलकाता नाइट राइडर्स की करते हैं। इस टीम में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं, जो टॉप ऑर्डर को मजबूती दे सकते हैं। मिडिल ऑर्डर के लिए KKR के पास नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन और शाकिब जैसे खिलाड़ी है। वहीं फिशिनर के तौर पर आंद्रे रसल एक बड़ी भूमिका अदा कर सकते है। KKR के पास गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज हैं। साथ में कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी जैसे गेंदबाज KKR की गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं।
हेड टू हेड टू मुकाबले
दोनों टीमें अब तक कुल 19 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ीं है, जिसमें कोलकाता का पलड़ा भारी रहा। इन 19 मुकाबलों में KKR ने 12 तो SRH ने केवल 7 ही मैचों में जीत दर्ज की है। आज IPL में कोलकाता और सनराइडर्स की टीम 20वीं बार आमने सामने होगी। मैच चेन्नई में है, तो यहां भी दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं। चेन्नई में हैदराबाद ने 3 मैच खेले और सभी में हारी है। वहीं कोलकाता का रिकॉर्ड भी यहां कुछ खास अच्छा नहीं रहा। KKR ने चेन्नई में 9 मैच खेलें, जिनमें से 7 में हार का सामना करना पड़ा।
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
SRH- डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन
KKR- शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नगरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती