आईपीएल का 14वां सीजन ऐसे वक्त में लोगों का एंटरटेनमेंट करता हुआ नजर आ रहा है, जब देश में कोरोना का संकट गहरा रहा है। तेजी से बढ़ते केस की वजह से कई जगहों पर लोग एक बार फिर से अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए है।
RCB से भिड़ेगी कोलकाता की टीम
हालांकि इस बीच लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि आज आईपीएल डबल एंटरटेनमेंट करते हुए नज़र आएगा। आज आईपीएल के दो दो मैच खेले जाएंगे। इस सीजन के ये पहला डबल हैडर मुकाबला होगा। पहला मैच विराट कोहली और मॉर्गन की टीम के बीच खेला जाएगा। दोपहर 3:30 बजे से ये मैच शुरू होगा।
आईपीएल 14 के ये दोनों ही टीमें अब तक अपने 2-2 मैच खेल लिए है। RCB ने दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की है। पिछले मैच में विराट कोहली की टीम ने हैदराबाद की टीम को हराया था। वही बात KKR की करते है। KKR ने 2 मैच में से एक में जीत हासिल की तो एक में हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता को अपने पिछले मैच में मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मुकाबला दिलचस्प होगा।
इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें:
RCB- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, डेन क्रिस्टियन, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
KKR- इयोन मॉर्गन (कप्तान), नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती।
दिल्ली और पंजाब में दूसरा मैच
अब बात शाम के मुकाबले की करते हैं। 7:30 बजे से शुरू होने वाला मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा। ये दोनों ही टीमें 2 में से एक एक मैच में जीती है। दोनों टीमें अपना पिछला मैच हारकर आ रही है। दिल्ली अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम से हारी। वहीं पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था। देखना होगा कि आज कौनसी टीम किस पर भारी पड़ती है।
इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें:
DC- ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, एनरिक नॉर्टजे और कगीसो रबाडा।
PBKS- केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, झाय रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।