IPL में आज का दिन बेहद ही रोमांच से भरा होने वाला है। आज इस सीजन का दूसरा डबल हेडर है। यानि आपको एक दिन में ही दो दो मैच का मजा मिलेगा। बात पहले मैच की करते है, जो दोपहर 3.30 बजे से शुरू हो गया। ये मुकाबला काफी खास होगा क्योंकि इसमें टीम इंडिया के कप्तान और पूर्व कप्तान की टीमों के बीच आज भिंड़त होनी जा रही है।
प्वाइंट टेबल में टॉप 2 पर मौजूद टीमों में टक्कर
जी हां, कैप्टन कूल मेहंद्र सिंह धोनी की टीम आज विराट ब्रिगेड से भिड़ेगी। ये मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। मैच वानखेड़े में खेला जाएगा। आईपीएल 14 में अब तक 4 से 4 मैच जीतकर जहां विराट की RCB जीतकर टॉप पर बनी हुई है, तो वहीं CSK ने 3 मैच में जीत हासिल की है। टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। यानि आज प्वाइंट टेबल में टॉप 2 पर मौजूद टीमों में टक्कर देखने को मिलेगी।
RCB अपने पिछले मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10 विकेटों से जीती थीं, तो वहीं CSK ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। जहां RCB इस मैच में ये चाहेगी कि वो अपनी बादशाहत को बरकरार रखे, तो वहीं CSK भी इसमें जीतकर टॉप पर पहुंचने की पूरी कोशिश करेगी।
बात अगर हेड टू हेड मुकाबले की करें तो CSK का पलड़ा RCB पर भारी रहा है। दोनों टीमों IPL में 27 मैच में आमने सामने आई है, जिसमें से CSK ने 17, तो RCB ने 9 में जीत दर्ज की है।
शाम को भिड़ेगी हैदराबाद और दिल्ली
अब बात शाम को खेले जाने वाले मैच की करते है। शाम को सनराइडर्स हैदराबाद की टीम का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होने जा रहा है। प्वाइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स 4 में से तीन मैचों में जीत हासिल करके तीसरे नंबर पर है। वहीं हैदराबाद की स्थिति काफी खराब है। SRH 4 में से केवल एक ही मैच में जीत हासिल करने में कामयाब हो पाई है और वो 2 अंकों के साथ सांतवें नंबर पर है।
दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 6 विकेटों से हराया था। वहीं हैदराबाद की टीम भी अपना पिछला मैच जीतती जा रही है। SRH ने पंजाब की टीम को हराकर अपने इस सीजन की पहली जीत हासिल की थीं। अब हैदराबाद चाहेगी कि वो दिल्ली को हराकर प्वाइंट टेबल में थोड़ी मजबूत स्थिति में बने।
बात इस टीम के हेड टू हेड मुकाबले की करें तो हैदराबाद का पलड़ा दिल्ली पर अब तक इस टूर्नामेंट में भारी रहा। दोनों टीम 18 मैच में भिड़ चुकी है, जिसमें से 11 में हैदराबाद जीती, तो 7 में दिल्ली ने जीत दर्ज की है।
ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि आज कौन सी टीम किस पर हावी होती है। मैच कोई भी टीम जीते, लेकिन ये जरूर कंफर्म है कि दो दो बड़े मैचों के साथ क्रिकेट के फैंस को आज भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है।