IPL Controversies: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज अब चंद दिन दूर है, और क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह सातवें आसमान पर है। 22 मार्च को इस सीजन की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि, IPL का इतिहास हमेशा रोमांचक मुकाबलों से नहीं भरा रहा, बल्कि इसमें कई विवादों ने भी सुर्खियां बटोरी हैं। आइए, जानते हैं IPL के कुछ बड़े और चर्चित विवादों के बारे में।
IPL के फाउंडर ललित मोदी को निकाला गया– IPL Controversies
IPL के जनक और पहले सीजन के फाउंडर ललित मोदी को लीग के शुरुआती तीन सीजन के बाद विवादों का सामना करना पड़ा। ललित मोदी पर आरोप था कि उन्होंने IPL के आर्थिक मामलों में अनियमितताएं की थीं, जिसमें टीमों की संदेहास्पद नीलामी और ब्रॉडकास्ट डील शामिल थी। इसके बाद उन्हें IPL से बाहर कर दिया गया। ललित मोदी पर राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की नीलामी, और सोनी के साथ ब्रॉडकास्ट डील में झोलझाल करने का आरोप लगा। इसके बाद से वे भारत में भगोड़े घोषित हुए और फिलहाल वानुआतु में रहते हैं।
भज्जी और श्रीसंत का विवाद
IPL 2013 में मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह और किंग्स इलेवन पंजाब के एस श्रीसंत के बीच हुए विवाद ने काफी तूल पकड़ा। मैच हारने के बाद श्रीसंत ने भज्जी को ‘हार्ड लक’ कहा, जिसके बाद गुस्साए भज्जी ने मैदान में ही श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना के बाद भज्जी को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया और उन्हें 5 वनडे मैचों से भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि, समय के साथ दोनों खिलाड़ी अच्छे दोस्त बन गए।
जडेजा पर एक साल का बैन
IPL में फ्रेंचाइजी द्वारा दिए गए लुभावने ऑफर अक्सर खिलाड़ियों को ललचाते हैं। एक ऐसी ही स्थिति में रवींद्र जडेजा फंसे थे। राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए जडेजा ने बिना फ्रेंचाइजी को बताए मुंबई इंडियंस से जुड़ने का प्रयास किया। इस बात की जानकारी मिलते ही उन्हें दोषी ठहराया गया और उन पर एक साल का बैन लगा। हालांकि, इसके बाद जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़कर क्रिकेट की दुनिया में फिर से कदम रखा।
स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले
IPL 2013 का सीजन स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले के लिए याद किया जाएगा। राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला पर फिक्सिंग के आरोप लगे, और इन्हें आजीवन बैन कर दिया गया। इसके अलावा, सट्टेबाजी में शामिल होने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा को भी दोषी पाया गया। इसके परिणामस्वरूप दोनों टीमों पर दो साल का बैन लगा।
विराट कोहली और गौतम गंभीर का विवाद
2023 सीजन में एक मैच के दौरान विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान गौतम गंभीर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। यह विवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चाओं का विषय बन गया। बाद में, दोनों खिलाड़ियों के बीच स्थिति को शांत करने के लिए अन्य खिलाड़ियों को हस्तक्षेप करना पड़ा।
IPL की शुरुआत से ही इसके साथ विवादों का सिलसिला चलता रहा है। हालांकि, इन विवादों ने हमेशा लीग को ज्यादा चर्चा में रखा है, लेकिन इसके बावजूद IPL आज भी क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा और रोमांचक टूर्नामेंट बना हुआ है। अब देखते हैं कि 2025 सीजन में कौन-कौन से नए विवाद सामने आते हैं।