इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में बीते दिन गुरुवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच एक दिलचस्प मुकाबला खेला गया। इन दोनों टीमों के बीच प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर पहुंचने की जंग छिड़ी हुई थी। मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात ने 37 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही पांच में से चार मुकाबलों में जीत हासिल कर 8 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस आईपीएल प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में टॉप पर पहुंच गई है।
पांच टीमों के पास 6 प्वाइंट्स जॉस बटलर
वहीं हार के बाद राजस्थान रॉयल्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। RR की टीम प्वाइंट टेबल में पहले नंबर से घिसकर तीसरे नंबर पर आ गई है। दूसरे नंबर पर 6 प्वाइंट के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Nights Riders) की टीम है।
इसके अलावा बात बाकी टीमों की करें तो चौथे नंबर पर मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) हैं। पांचवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और छठें नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royals Challengers Banglore) आ गई है। इन तीनों टीमों के पास 6-6 प्वाइंट्स हैं।
दिल्ली-हैदराबाद के पास 4-4 अंक
इसके बाद सातवीं पोजिशन पर 4 प्वाइंट के साथ ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) है। IPL 15 में अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने 4 मुकाबले खेलकर 2 में जीत दर्ज की है। आठवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) है। SRH के पास भी फिलहाल 4 ही प्वाइंट्स है।
CSK-MI सबसे नीचे
नौवें नंबर पर रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) है। CSK ने पांच में से अब तक केवल एक ही मैच में जीत दर्ज की है। अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई बैंगलोर की टीम को हराने में कामयाब हुई थीं। प्वाइंट टेबल में इस वक्त सबसे नीचे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) हैं। मुंबई इंडियंस अब तक आईपीएल 15 में अपना जीत का सफर शुरू नहीं कर पाई। रोहित की टीम ने 5 मुकाबले खेल लिए और इन पांचों में ही टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
RR के खिलाड़ियों का ऑरेंज-पर्पल कैप पर कब्जा
प्वाइंट टेबल के अलावा बात ऑरेंज और पर्पल कैप की भी कर लेते हैं। IPL में ऑरेंज कैप के लिए खिलाड़ियों में जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जॉस बटलर (Jos Butler) ने ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया हुआ है। बटलर ने पांच मुकाबलों में अब तक 272 रन बना लिए। वहीं ऑरेंज कैप जीतने की रेस में दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं। पांड्या ने 5 मुकाबलों में 228 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर CSK के खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) हैं। उन्होंने IPL 15 में अब तक 207 रन बनाए।
पर्पल कैप की बात करें तो इस पर भी फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी का ही कब्जा है। 5 मुकाबलों में 12 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzendra Chahal) के पास पर्पल कैप है। लिस्ट में दूसरे नंबर पर KKR के खिलाड़ी उमेश यादव (Umesh Yadav) हैं। उमेश ने 5 मुकाबलों में 10 विकेट अब तक झटके है। तीसरे नंबर पर नाम कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का हैं। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे कुलदीप ने 4 मैच में 10 विकेट लिए।