क्रिकेट का महाकुंभ यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का अगला सीजन और भी ज्यादा एक्साइटिंग होने वाला है। क्योंकि इस टूर्नामेंट से दो और टीमें जुड़ने जा रही हैं। यानी अगले सीजन में आईपीएल का हिस्सा 8 की जगह 10 टीमें होगीं। वैसे ये जानकारी तो पहले ही मिल गई थीं, जिसके बाद से ही चर्चाएं हो रही थी कि आखिर ये दोनों टीमें होगीं कौन-सी?
अहमदाबाद और लखनऊ IPL से जुड़ी
अब सोमवार को बीते दिन ये साफ हो गया कि कौन है वो दो टीमें जो IPL से जुड़ने जा रही हैं। ये टीमें होगीं अहमदाबाद और लखनऊ की। जी हां, बीते दिन ही सबसे ऊंची बोलीं लगाकर ये दोनों टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन गईं।
गोयनका ग्रुप और CVC कंपनी ने मारी बाजी
इनमें से एक टीम मशहूर बिजनेसमैन संजीव गोयनका के आरपी-एसजी ग्रुप की है। इस ग्रुप ने आईपीएल की लखनऊ फ्रेंचाइजी 7090 करोड़ रुपये में खरीदी। ऐसा पहली बार नहीं है जब गोयनका ने पहली बार आईपीएल में फ्रेंचाइजी खरीदी हो। इससे पहले 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का भी स्वामित्व उनके पास था। वहीं दूसरी टीम अंतरराष्ट्रीय इक्विटी निवेश फर्म CVC कैपिटल ने अपने नाम की। उन्होंने 5600 करोड़ रुपये में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी खरीदी। यानी इस दोनों टीमें से BCCI की 12 हजार से भी ज्यादा करोड़ रुपये की कमाई होने जा रही है, जबकि पहले उम्मीद 10 हजार करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद जताई जा रही थीं।
अडानी समेत ये कंपनियां पिछड़ गई
वैसे फ्रेंचाइजी खरीदने की रेस में और भी कई बड़े नाम हिस्सा था। इसमें अडानी ग्रुप शामिल था। अडानी ग्रुप ने IPL में फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए 5 हजार करोड़ की बोली लगाई थीं, लेकिन वो टीम खरीदने की रेस में पीछे रह गई। वहीं मैनचेस्टर यूनाईटेड का स्वामित्व रखने वाले ग्रुप भी पिछड़ गई। IPL में फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए 22 कंपनियां ने टेंडर डाला था। इसमें टोरेंट फार्मा, ऑरोबिंदो फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया, जिंदल स्टील, रॉनी स्क्रूवाला शामिल थे, लेकिन अंत में इसमें बाजी मारने में कामयाब हुई गोयनका ग्रुप और CVC कैपिटल कंपनी। लखनऊ का होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम होगा और अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम।
BCCI ने आईपीएल में दो नई टीमें खरीदने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये का बेस प्राइज रखा था। लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि 3500 से ज्यादा करोड़ में एक टीम खरीदी जा सकती है। इन सब अनुमानों से उल्ट सिर्फ लखनऊ फ्रेंचाइजी ही इससे डबल प्राइज में गोयनका ग्रुप ने खरीद ली।
दूसरी बार 10 टीमें खेलेगीं आईपीएल
वैसे आईपीएल में ऐसा पहली नहीं बल्कि दूसरी बार होगा, जब 10 टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगीं। इससे पहले 10 साल पहले यानी 2011 में भी 10 टीमें इसमें शामिल हुई थीं। तब पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स केरला इसमें खेली थीं। लेकिन फिर अगले सीजन से पहले कोच्चि वाली टीम को हटा दिया गया और 9 टीमों ने 2012 के आईपीएल में हिस्सा लिया। इसके बाद साल 2014 से 8 टीमें ये टूर्नामेंट खेलती आ रही हैं।
IPL 2022 में 10 टीमों के शामिल होने से अब टूर्नामेंट में 74 मैच खेले जाएंगे। जिनमें से हर टीम 7 मैच घरेलू और 7 बाहरी मुकाबले खेलेगी। लीग मैच में सभी टीम 14-14 मुकाबले खेलती नजर आएगीं।
इसके अलावा अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन भी होगा। साथ ही रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान जल्द किया गया जाएगा। अगर बात खिलाड़ियों के हिसाब से करें तो टीम बढ़ने से कई और नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें कई भारतीय युवा खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
किसने कितने की बोली लगाई?
– अडानी ग्रुप ने अहमदाबाद और लखनऊ के लिए 5100 करोड़ की बोलीं लगाई।
– कोटाक ग्रुप ने अहमदाबादके लिए 4513 करोड़ और लखनऊ के लिए 4512 करोड़ की बोलीं लगाई।
– ऑल कार्गो ग्रुप ने भी अहमदाबाद टीम ने 4140 करोड़ की बोली लगाई। साथ ही टीम ने लखनऊ के लिए ने इस ग्रुप ने 4304 करोड़ की बोली लगाई
– इसके अलावा ग्लेजर फैमिली ने अहमदाबाद टीम के लिए 4128.65 करोड़ की बोली लगाई और लखनऊ के लिए 4023.99 करोड़ की।
– हिन्दुस्तान मीडिया ग्रुप भी इस रेस में शामिल था। ग्रुप ने अहमदाबाद टीम के लिए 4275 करोड़ और लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए 4510 करोड़ की बोली लगाई
– कैप्री ग्लोबल में अहमदाबाद, लखनऊ के लिए 4204 करोड़ की बोली लगाई।
– CVC ग्रुप ने अहमदाबाद के लिए 5625 करोड़ और लखनऊ के लिए 5166 करोड़ को बोली लगाई। अब अहमदाबाद टीम इस ग्रुप को मिली भी।
– आरपी-सीजी ग्रुप ने अहमदाबाद, लखनऊ के लिए 7090 करोड़ की बोली लगाई। लखनऊ की टीम इस ग्रुप के हिस्से में गई।
– टॉरेंट स्पोर्ट्स ने अहमदाबाद के लिए 4653 करोड़ और 4356 करोड़ (लखनऊ) के लिए बोली लगाई।