इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए टीमें तैयार हो चुकी हैं। दो दिनों तक बेंगलुरु में चले मेगा ऑक्शन में टीमों ने करोड़ों रुपये लगाकर अपनी रणनीति के हिसाब से प्लेयर्स को खरीदा। इस मेगा इवेंट पर हर किसी की नजरें टिकीं रहीं। फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों पर खूब पैसा बहाया, तो वहीं सुरेश रैना जैसे बड़े प्लेयर्स अनसोल्ड भी रह गए। ईशान किशन ऑक्शन में सबसे महंगे प्लेयर्स साबित हुए।
ऑक्शन में कई टीमें ऐसी भी रहीं, जिनका काम अब तक खत्म नहीं हुआ। खिलाड़ी खरीदने के बाद अब कई टीम अपने कैप्टन की भी तलाश कर रही हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) जैसे टीमों को अपने कैप्टन की तलाश है। टीमें तैयार होने के बाद हर टीम का इस सीजन में कप्तान कौन हो सकता है, आइए उस पर भी एक नजर डाल लेते हैं…
शाहरुख खान की KKR भी ऑक्शन 2022 में अपने कैप्टन की तलाश में रहीं। ऑक्शन में कोलकाता ने श्रेयस अय्यर को 12.25 रुपये खर्च कर खरीदा है। माना जा रहा है कि अब अय्यर को ही IPL 2022 में टीम की कमान सौंपी जा सकती है। श्रेयस अय्यर आईपीएल के कुछ सीजन्स में दिल्ली की टीम को लीड कर चुके हैं। वहीं, पंजाब किंग्स का कप्तान इस बार शिखर धवन को बनाए जाने की उम्मीद है। प्रीति जिंटा की टीम ने धवन को ऑक्शन में 8.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा।
अब बात करते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)। RCB का इस सीजन में कप्तान कौन होगा, ये हर कोई जानने के लिए एक्साइटेड हैं। सालों से विराट कोहली टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ दी। RCB की कप्तानी के लिए दो नाम सामने आ रहे हैं। एक तो ग्लैन मैक्सवेल का और दूसरा फाफ डु प्लेसिस।
मैक्सवेल को RCB ने इस साल रिटेन किया था। वहीं फाफ को फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 7 करोड़ में खरीदा। माना जा रहा है कि इन दोनों में ही कोई टीम का कप्तान संभाल सकता है। डु प्लेसिस ने लंबे समय तक साउथ अफ्रीका की कमान संभाली है और उन्हें आईपीएल का भी काफी अनुभव है। इसलिए RCB उनको कैप्टन चुन सकती है।
दूसरी टीमों पर गौर करें तो खबरें ऐसी चल रही हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस सीजन में कप्तानी छोड़ सकते हैं। चर्चाएं हैं कि उनकी जगह पर रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। CSK ने जडेजा को 16 करोड़ में रिटेन किया था। टीम उन्हें कप्तान बनाकर भविष्य के लिए तैयार कर सकती है। हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं हैं।
बात सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो केन विलियमसन टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। पिछली बार ही डेविड वॉर्नर को हटाकर विलियमसन को SRH की कमान सौंपी गई थी। फ्रेंचाइजी ने विलियमसन को 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया।
दिल्ली कैपिटल्स टीम की बात करें तो वो ऋषभ पंत को ही कैप्टन बनाए रख सकती है। पिछले दो सीजन में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद पंत ने ही टीम की कमान संभाली है। उनकी कप्तानी में 2020 में दिल्ली ने फाइनल में पहुंची। इस बार पंत को दिल्ली ने 16 करोड़ में रिटेन किया। राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ही इस बार भी टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालते नजर आएंगे। राजस्थान ने संजू सैमसन को 14 करोड़ में रिटेन किया है। वहीं मुंबई इंडियंस को रोहित लीड करते नजर आएंगे।
केएल राहुल पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स के कैप्टन थे। इस बार वो आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से जुड़ गए। केएल राहुल लखनऊ की टीम को लीड करेंगे। राहुल सीजन के सबसे महंगे प्लेयर हैं। उन्हें 17 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। वहीं दूसरी नई टीम गुजरात टाइटंस (GT) के कैप्टन हार्दिक पांड्या होंगे। गुजरात फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को 15 करोड़ रुपए में खरीदा और अपनी टीम का कप्तान बनाया। पांड्या अबतक मुंबई इंडियंस की टीम में खेलते आ रहे हैं।