इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें मैच का रोमांच जारी हैं। चार दिनों में 5 मुकाबले अब तक खेले गए हैं। सभी टीमों ने फिलहाल अपना एक एक मैच खेल लिया है। वहीं आज IPL 2022 का छठा मुकाबला शाम 7:30 बजे से मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा। इस मैच में आमने सामने होगीं श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स और फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB)।
एक ओर कोलकाता ने अपने IPL के इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है, तो वहीं RCB को पहले मुकाबले में पंजाब के सामने हार का सामना करना पड़ा। IPL 2022 में अपनी पहली जीत हासिल करने के इरादे से आज RCB मैदान में उतरने वाली है। वहीं इस मुकाबले में KKR की कोशिशें ये रहेगी कि वो अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखे।
बड़े स्कोर के बाद भी हारी RCB
दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की बात करें तो कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेटों से हराया था। वहीं RCB 205 जितना स्कोर खड़ा करने के बाद भी जीत नहीं पाई। इसकी बड़ी वजह रही टीम की खराब गेंदबाजी। RCB के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर्स में 59 रन लुटाए थे।
क्या कुछ कहते हैं कोलकाता और बैंगलोर के आंकड़े?
आज होने वाले मुकाबले में RCB और KKR में कौन किस पर भारी पड़ेगा, ये देखना होगा। हालांकि इससे पहले दोनों टीमों के कुछ आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं। IPL में KKR और RCB अब तक 30 बार आमने सामने आ चुकी हैं। इनमें से 17 मैच में KKR को जीत मिलीं, तो वहीं RCB ने 13 मुकाबले अपने नाम किए। ऐसे में इस लिहाज से कहा जा सकता है कि KKR का पलड़ा RCB के मुकाबले में थोड़ा भारी पड़ता है।
वहीं बात अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैच की करें तो इनमें से तीन मैच में RCB जीत हासिल करने में कामयाब हुई, जबकि बाकी दो में KKR ने अपना परचम लहराया। पिछले सीजन यानी IPL 2021 में ये टीमें तीन बार दो लीग मैच और एक प्लेऑफ में आमने सामने आई थीं। पहले लीग मैच में RCB को जीत मिलीं। वहीं KKR ने दूसरे लीग मुकाबले और प्लेऑफ के मैच में जीत हासिल की थीं। इन आंकड़ों दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। ऐसे में RCB और KKR के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें…
अब बात दोनों टीमों की प्लेइंग 11 की कर लेते हैं। आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला इसी मैदान पर हारा था। ऐसे में टीम अब बदलाव के साथ उतरेगी या नहीं ये एक बड़ा सवाल हैं?
IPL 15 के पहले मुकाबले में RCB के बल्लेबाज का प्रदर्शन अच्छा रहा था। फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 205 के स्कोर पर पहुंचाया। हालांकि टीम की गेंदबाजी ने एक बार फिर निराश किया। ऐसे में फाफ इसमें कुछ बदलाव करेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। हार के बाद इस मैच में RCB की ओर से केवल एक बदलाव की संभावना जताई जा रही है। तेज गेंदबाजी आक्रमण में आरसीबी एक बदलाव कर सकती है। आकाशदीप की जगह सिद्धार्थ कौल को मौका आज के मुकाबले में दिया जा सकता है।
वहीं बात KKR की करें तो जीत के रथ पर सवार कोलकाता की टीम में बदलाव की संभावना कम ही है। KKR अपनी विनिंग प्लेइंग 11 के साथ ही मैदान में उतरना चाहेगी। पहले मुकाबले में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही अच्छी हुई थी। ऐसे में कप्तान अय्यर टीम के दूसरे मैच में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।
RCB Predicted Playing 11:
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल।
KKR Predicted Playing 11:
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।