क्रिकेट के करोड़ों चाहने वाले जिस दिन का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे, वो आखिर आज ही गया। क्रिकेट का त्योहार इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन आज से शुरू होने जा रहा है। अगले दो महीने ये टूर्नामेंट लोगों का भरपूर एंटरटेनमेंट करेगा। पहला मुकाबला आज CSK और KKR के बीच खेला जाएगा। ये शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
इस बार का IPL कई मायनों में खास हैं। क्योंकि इस बार IPL जीतने की रेस में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें शामिल रहने वाली हैं। IPL 2022 में दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स को जोड़ा गया है। ऐसे में मैचों की संख्या में भी इजाफा हो गया है।
इसके साथ ही IPL की घर वापसी हुई है। IPL इस बार इंडिया में ही आयोजित हो रहा है। पिछले 2 सीजन्स से दर्शक कोरोना के चलते स्टेडियम में जाकर टूर्नामेंट का मजा नहीं उठा पा रहे थे। अब एक बार फिर दरवाजे फैंस के लिए खोल दिए गए। हालांकि केवल 25 प्रतिशत दर्शकों को ही स्टेडियम आकर मैच देखने की इजाजत दी गई है। इसके साथ ही इस बार IPL के सभी मैच मुंबई और पुणे के मैदानों पर ही खेले जाएंगे। कोरोना को देखते हुए BCCI ने ये फैसला लिया है।
इसके अलावा भी IPL 15 में आज काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। कुछ नियमों में बदलाव हुए है। जैसे कि अब हर मुकाबले में 2 की जगह 4 DRS दिए जाएंगे। वहीं अगर कोई खिलाड़ी कैच आउट होता है, तो ऐसे में नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा।
साथ ही साथ टीमों की सूरत भी काफी बदल गई है। मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी अपनी नई टीम तैयार की। वहीं कई टीमों के कप्तान भी बदले गए हैं। इस बार विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी IPL में कप्तानी करते नहीं दिखेंगे। दोनों ने अपनी कप्तानी छोड़ दी है। कोहली की जगह फैफ डु प्लेसिस RCB की कमान संभालेंगे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रवींद्र जडेजा बनाए गए हैं।
IPL 2022 में दो नई टीमें जुड़ने के साथ 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। लीग मैचों के दौरान सभी टीमें 14-14 मुकाबले खेलेंगी। ग्रुप स्टेज में 70 मैच होंगे। वहीं प्लेऑफ समेत फाइनल के 4 मुकाबले होंगे। इस तरह कुल 65 दिनों में 74 मुकाबले होंगे। 29 मई को IPL 15 का फाइनल मुकाबला होना है। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि कौन सी टीम का कब मुकाबला किसके साथ होने वाला है…
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुकाबले-
26 मार्च: CSK vs KKR, शाम 7:30, वानखेड़े स्टेडियम
31 मार्च: CSK vs LSG, शाम 7:30, ब्रेबोन स्टेडियम
3 अप्रैल: CSK vs PBKS, शाम 7:30, ब्रेबोन स्टेडियम
9 अप्रैल: CSK vs SRH, दोपहर 3:30, डीवाय पाटिल स्टेडियम
12 अप्रैल: CSK vs RCB, शाम 7:30, डीवाय पाटिल स्टेडियम
17 अप्रैल: GT vs CSK, शाम 7:30, एमसीए स्टेडियम पुणे
21 अप्रैल: MI vs CSK, शाम 7:30, डीवाय पाटिल स्टेडियम
25 अप्रैल: PBKS vs CSK, शाम 7:30, वानखेड़े स्टेडियम
1 मई: SRH vs CSK, शाम 7:30, एमसीए स्टेडियम पुणे
4 मई: RCB vs CSK, शाम 7:30, एमसीए स्टेडियम पुणे
8 मई: DC vs CSK, शाम 7:30, डीवाय पाटिल स्टेडियम
12 मई: MI vs CSK, शाम 7:30, वानखेड़े स्टेडियम
15 मई: GT vs CSK, दोपहर 3:30, वानखेड़े स्टेडियम
20 मई: RR vs CSK, शाम 7:30, ब्रेबोन स्टेडियम
मुंबई इंडियंस के सारे मैच:
27 मार्च: MI vs DC, दोपहर 3.30, ब्रेबोन स्टेडियम
2 अप्रैल: MI vs RR, दोपहर 3.30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
6 अप्रैल: MI vs KKR, शाम 7.30, एमसीए स्टेडियम
9 अप्रैल: MI vs RCB, शाम 7.30, एमसीए स्टेडियम
13 अप्रैल: MI vs PBKS, शाम 7.30, एमसीए स्टेडियम
16 अप्रैल: MI vs LSG, दोपहर 3.30, ब्रेबोन स्टेडियम
21 अप्रैल: MI vs CSK, शाम 7.30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
24 अप्रैल: LSG vs MI, शाम 7.30 शाम, वानखेड़े स्टेडियम
30 अप्रैल: RR vs MI, शाम 7.30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
6 मई: GT vs MI, शाम 7.30, ब्रेबोन स्टेडियम
9 मई: KKR vs MI, शाम 7.30, डीवाई पाटिल
12 मई: CSK vs MI, शाम 7.30, वानखेड़े स्टेडियम
17 मई: SRH vs MI, शाम 7.30, वानखेड़े स्टेडियम
21 मई: DC vs MI, शाम 7.30 शाम, वानखेड़े स्टेडियम
जानें कब किससे भिड़ेगी KKR-
26 मार्च: KKR vs CSK, शाम 7.30, वानखेड़े स्टेडियम
30 मार्च: KKR vs RCB, शाम 7.30, डीवाय पाटिल स्टेडियम
1 अप्रैल: KKR vs PBKS, शाम 7.30, वानखेड़े स्टेडियम
6 अप्रैल: KKR vs MI, शाम 7.30, एमसीए स्टेडियम, पुणे
10 अप्रैल: KKR vs DC, दोपहर 3.30, ब्रेबोन स्टेडियम
15 अप्रैल: KKR vs SRH, शाम 7.30, ब्रेबोन स्टेडियम
18 अप्रैल: KKR vs RR, शाम 7.30, ब्रेबोन स्टेडियम
23 अप्रैल: GT vs KKR, दोपहर 3.30 दोपहर, डीवाय पाटिल स्टेडियम
28 अप्रैल: DC vs KKR, शाम 7.30, वानखेड़े स्टेडियम
2 मई: RR vs KKR, शाम 7.30, वानखेड़े स्टेडियम
7 मई: LSG vs KKR, शाम 7.30, एमसीए स्टेडियम, पुणे
9 मई: MI vs KKR, शाम 7.30, डीवाय पाटिल स्टेडियम
14 मई: SRH vs KKR, शाम 7.30, एमसीए स्टेडियम, पुणे
18 मई: LSG vs KKR, शाम 7.30, डीवाय पाटिल स्टेडियम
राजस्थान रॉयल्स के सभी 14 मुकाबलों की डेट्स-
29 मार्च: RR vs SRH, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम पुणे
2 अप्रैल: RR vs MI, दोपहर 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
5 अप्रैल: RR vs RCB, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
10 अप्रैल: RR vs LSG, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
14 अप्रैल: RR vs GT, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
18 अप्रैल: RR vs KKR, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
22 अप्रैल: RR vs DC, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम पुणे
26 अप्रैल: RCB vs RR, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम पुणे
30 अप्रैल: MI vs RR, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
2 मई: KKR vs RR, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
7 मई: PBKS vs RR, दोपहर 3:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
11 मई: DC vs RR, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
15 मई: LSG vs RR लखनऊ सुपर जायंट्स, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
20 मई: CSK vs RR, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
पंजाब किंग्स के सारे मुकाबले:
27 मार्च: PBKS vs RCB, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
1 अप्रैल: PBKS vs KKR, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
3 अप्रैल: PBKS vs CSK, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
8 अप्रैल: PBKS vs GT, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
13 अप्रैल: PBKS vs MI, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम
17 अप्रैल: PBKS vs SRH, दोपहर 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
20 अप्रैल: PBKS vs DC, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम
25 अप्रैल: CSK vs PBKS, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
29 अप्रैल: LSG vs PBKS, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम
3 मई: GT vs PBKS, शाम 7:30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
7 मई: RR vs PBKS, दोपहर 3:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
13 मई: RCB vs PBKS, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
16 मई: DC vs PBKS, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
22 मई: SRH vs PBKS, 7.30 बजे वानखेड़े स्टेडियम
सनराइर्स हैदराबाद के सारे मुकाबलों की तारीख-
29 मार्च: SRH vs RR, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम
4 अप्रैल: SRH vs LSG, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
9 अप्रैल: SRH vs CSK, दोपहर 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
11 अप्रैल: SRH vs GT, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
15 अप्रैल: SRH vs KKR, शाम 7:30 बजे ब्रेबोर्न स्टेडियम
17 अप्रैल: SRH vs PBKS, दोपहर 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
23 अप्रैल: SRH vs RCB, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
27 अप्रैल: GT vs SRH, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
1 मई: CSK vs SRH, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम
5 मई: DC vs SRH, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
8 मई: RCB vs SRH, दोपहर 3:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
14 मई: KKR vs SRH, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम
17 मई: MI vs SRH, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
22 मई: PBKS vs SRH, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
दिल्ली कैपिटल्स के सभी मुकाबले-
27 मार्च: DC vs MI, दोपहर 3.30, ब्रेबोन स्टेडियम
2 अप्रैल: DC vs GT, शाम 7.30, एमसीए स्टेडियम पुणे
7 अप्रैल: DC vs LSG, शाम 7.30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
10 अप्रैल: DC vs KKR, दोपहर 3.30, ब्रेबोन स्टेडियम
16 अप्रैल: DC vs RCB, शाम 7.30, वानखेड़े स्टेडियम
20 अप्रैल: DC vs PBKS, शाम 7.30, एमसीए स्टेडियम पुणे
22 अप्रैल: DC vs RR, शाम 7.30, एमसीए स्टेडियम पुणे
28 अप्रैल: KKR vs DC, शाम 7.30, वानखेड़े स्टेडियम
1 मई: LSG vs DC, दोपहर 3.30, वानखेड़े स्टेडियम
5 मई: SRH vs DC, शाम 7.30, ब्रेबोन स्टेडियम
8 मई: CSK vs DC, शाम 7.30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
11 मई: RR vs DC, शाम 7.30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
16 मई: PBKS vs DC, शाम 7.30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
21 मई: MI vs DC, शाम 7.30, वानखेड़े स्टेडियम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 14 मुकाबलों की तारीख-
27 मार्च: RCB vs PBKS, शाम 7:30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
30 मार्च: RCB vs KKR, शाम 7:30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
5 अप्रैल: RCB vs RR, शाम 7:30, वानखेड़े स्टेडियम
9 अप्रैल: RCB vs MI, शाम 7:30 शाम, एमसीए स्टेडियम
12 अप्रैल: RCB vs CSK, शाम 7:30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
16 अप्रैल: RCB vs DC, शाम 7:30, वानखेड़े स्टेडियम
19 अप्रैल: RCB vs LSG, शाम 7:30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
23 अप्रैल: SRH vs RCB, शाम 7:30, ब्रेबोन स्टेडियम
26 अप्रैल: RR vs RCB, शाम 7:30, एमसीए स्टेडियम
30 अप्रैल: GT vs RCB, दोपहर 3:30, ब्रेबोन स्टेडियम
4 मई: CSK vs RCB, शाम 7:30, एमसीए स्टेडियम
8 मई: SRH vs RCB, दोपहर 3:30, वानखेड़े स्टेडियम
13 मई: PBKS vs RCB, शाम 7:30, ब्रेबोन स्टेडियम
19 मई: GT vs RCB, शाम 7:30, वानखेड़े स्टेडियम
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मुकाबले-
28 मार्च: LSG vs GT, शाम 7.30, वानखेड़े स्टेडियम
31 मार्च: LSG vs CSK, शाम 7.30, ब्रेबोन स्टेडियम
4 अप्रैल: LSG vs SRH, शाम 7.30 शाम, डीवाई पाटिल स्टेडियम
7 अप्रैल: LSG vs DC, शाम 7.30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
10 अप्रैल: LSG vs RR, शाम 7.30, वानखेड़े स्टेडियम
16 अप्रैल: LSG vs MI, दोपहर 3.30, ब्रेबोन स्टेडियम
19 अप्रैल: LSG vs RCB, शाम 7.30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
24 अप्रैल: MI vs LSG, शाम 7.30, वानखेड़े स्टेडियम
29 अप्रैल: PBKS vs LSG, शाम 7.30, एमसीए स्टेडियम
1 मई: DC vs LSG, दोपहर 3.30, वानखेड़े स्टेडियम
7 मई: KKR vs LSG, शाम 7.30, एमसीए स्टेडियम
10 मई: GT vs LSG, शाम 7.30, एमसीए स्टेडियम
15 मई: RR vs LSG, शाम 7.30, ब्रेबोन स्टेडियम
18 मई: KKR vs LSG, शाम 7.30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
28 मार्च: लखनऊ सुपर जाइंट्स 7.30 शाम वानखेड़े स्टेडियम
गुजरात टाइटंस (GT) के सारे मुकाबलों की तारीख-
2 अप्रैल: GT vs DC, शाम 7.30, एमसीए स्टेडियम
8 अप्रैल: GT vs PBKS, शाम 7.30, ब्रेबोन स्टेडियम
11 अप्रैल: GT vs SRH, शाम 7.30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
14 अप्रैल: GT vs RR, शाम 7.30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
17 अप्रैल: GT vs CSK, शाम 7.30, एमसीए स्टेडियम
23 अप्रैल: GT vs KKR, दोपहर 3.30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
27 अप्रैल: GT vs SRH, शाम 7.30, वानखेड़े स्टेडियम
30 अप्रैल: RCB vs GT, दोपहर 3.30, ब्रेबोन स्टेडियम
3 मई: PBKS vs GT, शाम 7.30, डीवाई पाटिल स्टेडियम
6 मई: MI vs GT, शाम 7.30, ब्रेबोन स्टेडियम
10 मई: LSG vs GT, शाम 7.30, एमसीए स्टेडियम
15 मई: CSK vs GT, दोपहर 3.30, वानखेड़े स्टेडियम
19 मई: RCB vs GT, शाम 7.30, वानखेड़े स्टेडियम