क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2022 का जल्द ही फिर से लोगों का मनोरंजन करता नजर आएगा। इस बार का आईपीएल सीजन कई मायनों में काफी खास होने जा रहा है, क्योंकि दो नई टीमें जुड़ेगीं। आईपीएल में इस बार 8 की जगह 10 टीमें खेलती नजर आएगीं। वहीं IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होगा, जिसके लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट सामने आ गई। 12 और 13 फरवरी को ये मेगा ऑक्शन होगा।
मेगा ऑक्शन में भारत समेत 15 देश के 590 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) ने एक लिस्ट जारी कि थी, जिसमें 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यानी अंतिम लिस्ट से 600 से ज्यादा खिलाड़ियों को बाहर किया जा चुका है। वहीं इसके बाद अब मेगा ऑक्श में 400 खिलाड़ियों की छंटनी होगी। 590 खिलाड़ियों में से 228 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके (कैप्ड) हैं। वहीं, 335 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।
फाइनल लिस्ट में 48 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये हैं। 20 खिलाड़ियों का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ और 34 खिलाड़ियों का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये है। बेस प्राइस का मतलब है इन खिलाड़ियों पर बोली की शुरुआत इस राशि से होगी। नीलामी में जो 590 खिलाड़ी शामिल होंगे, उनमें से 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। ऑक्शन में भारत के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं। इस बार सभी टीमों को ऑक्शन के लिए 90 करोड़ रुपए की राशि मिली हुई है।
जानिए सभी 10 टीमों के हालात?
IPL के नियम के अनुसार, एक टीम में अधिकतम 25 और न्यूनतम 18 खिलाड़ी होने चाहिए। चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की. टीम ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। ऐसे में मेगा ऑक्शन में CSK न्यूनतम 14 और अधिकतम 21 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेगी। मेगा ऑक्शन के लिए सीएसके (CSK) के पास फिलहाल 48 करोड़ की राशि बची हुई है।
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया। DC भी अधिकतम 21 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकेगी। दिल्ली कैपिटल्स के पास 47.5 करोड़ रुपए बचे हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की बात करें तो KKR मेगा ऑक्शन में 21 खिलाड़ियों को खरीद सकती है। टीम के पास 48 करोड़ रुपए बचे हैं। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 2 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया। जिसके चलते पंजाब किंग्स के पास 23 खिलाड़ियों का स्लॉट बचा है, जिन्हें वो मेगा ऑक्शन में खरीद सकती है। टीम के पर्स में 72 करोड़ रुपए हैं।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बात करें तो ये टीम 21 खिलाड़ियों को खरीद सकती है। मुंबई के पास 48 करोड़ की राशि है। वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पास 62 करोड़ रुपए बचे हैं और टीम 22 खिलाड़ियों को खरीद सकेगी। RCB ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया। टीम के पास 22 खिलाड़ियों को खरीदने का मौका है। RCB के पास 57 करोड़ रुपए बचे हैं। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद भी 22 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेगी। टीम के पास 68 करोड़ बचे हैं।
नई टीम की बात करें तो अहमदाबाद (Ahmedabad) के पास 52 करोड़ बचे हैं. टीम 22 खिलाड़ियों को और खरीद पाएगी। लखनऊ की टीम ने फिलहाल 3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। ऐसे में वो 22 खिलाड़ियों को खरीद सकेगी। टीम के पास उसके पास 59 करोड़ रुपए हैं।