क्रिकेट के फैंस इस वक्त काफी खुश हैं, क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का सेकेंड फेज फिर से शुरू हो गया। रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच में एक बेहद ही दिलचस्प मुकाबला खेला गया, जिसमें जीत धोनी के धुरंधरों की हुईं। अब इसके बाद आज मुकाबला विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और इयोन मोर्गन की कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला जाएगा।
IPL 2021 में KKR का प्रदर्शन खराब
टूर्नामेंट में RCB ने अब तक 7 मुकाबले खेल लिए हैं और उसमें से 5 में जीत दर्ज करके टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर बनीं हुई है। वहीं बात अगर केकेआर की करें तो टीम की हालत IPL-14 में काफी खराब है। KKR ने भी लीग के 7 मैच खेल लिए और केवल 2 में ही अब तक जीत हासिल करने में कामयाब हुईं। 5 मुकाबलों में हार के बाद KKR अभी प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। ऐसे में कोलकाता के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी हो जाती है।
विराट खेलेंगे 200वां मुकाबला
ये मैच कई मायनों में RCB और खासतौर पर कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद ही खास होने वाला हैं। दरअसल, विराट आज आईपीएल में अपना 200वां मुकाबला खेलने जा रहे हैं। एक टीम के लिए इतने मैच खेलने वाले वो पहले खिलाड़ी होंगे। वहीं इसके अलावा विराट टी-20 में 10 हजार रनों के आंकड़ों से महज 71 रन दूर रह गए हैं। अगर वो ऐसा कर देते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
फ्रंटलाइन वर्कर्स को ट्रिब्यूट देगी RCB
वहीं बात RCB की करें तो आज टीम एक अलग रंग-रूप में दिखने जा रही है। दरअसल, फ्रंटलाइन वर्कर्स को ट्रिब्यूट देते हुए आज आरसीबी ब्लू रंग की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगीं।
कोहली छोड़ेंगे RCB की भी कप्तानी
इसके अलावा मैच से ठीक एक दिन पहले RCB और विराट के फैंस को एक बहुत बड़ा झटका देने वाली खबर भी सामने आई। दरअसल, विराट ने ऐलान कर दिया कि RCB के कैप्टन के तौर पर ये उनका आखिरी सीजन है। IPL 2021 के बाद वो टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।
दोनों टीमों के आंकड़ों पर डालें नजर…
बात अगर RCB और KKR के बीच मैच की करें तो टीमों के आंकड़ें एक बार गौर कर लेते हैं। आईपीएल में आरसीबी और केकेआर अब तक 27 मैचों में आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें से 14 मैच में कोलकाता, तो 13 में बैंगलोर ने जीत दर्ज की। यानी ये कहा जा सकता है कि भले ही कोलकाता का पलड़ा थोड़ा भारी रहा हो, लेकिन दोनों टीमों के बीच टक्कर बेहद ही कांटे की हैं।
बात आईपीएल 14 में दोनों के बीच पहले वाले मुकाबले की करें तो इसमें आरसीबी ने 38 रनों से जीत हासिल की थीं। मैच में एबी डिविलियर्स ने 76, तो मैक्सवेल ने 78 रनों की दमदार पारी खेली थीं।
ये हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वैसे तो दोनों ही टीमों के पास कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं। आरसीबी में बल्लेबाजी का जिम्मा देवदत्त पडिकल, कप्तान विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ियों पर होगा। वहीं गेंदबाजी के लिए टीम के पास मोहम्मद सिराज, हर्षद पटेल, युजवेंद्र चहल और शाहबाज नदीम जैसे ऑप्शन मौजूद हैं। वॉशिंगटन सुंदर चोटिल होने के चलते IPL 14 से अपना नाम वापस ले चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी जगह पर वानिंदू हसारंगा को टीम में जगह दी जा सकती हैं। ऐसे में ऑलराउंडर के तौर पर आरसीबी की प्लेइंग 11 में काइल जेमिसन और वानिंदू हसारंगा के शामिल होने की संभावना है।
वहीं बात अब कोलकाता नाइट राइडर्स की कर लेते हैं। KKR में बैटिंग के लिए शुभमन गिल, नीतीश राणा, कप्तान इयोन मोर्गन, राहुल त्रिपाठी और दिनेश कार्तिक का मौका दिया जा सकता हैं। वहीं टीम की बॉलिंग वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन और कमलेश नागरकोटी पर निर्भर रह सकती है। इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर KKR में आंद्रे रसेल और सुनील नरेन हैं। KKR को इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना की बहुत ज्यादा जरूरत है।
RCB Playing 11 Prediction: विराट कोहली (C), देवदत्त पडिकल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स , काइल जेमिसन, वानिंदू हसारंगा, मोहम्मद सिराज, हर्षद पटेल, युजवेंद्र चहल और शाहबाज नदीम।
KKR Playing 11 Prediction: शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन (C), राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन और कमलेश नागरकोटी।