आईपीएल 14 का दूसरा पार्ट शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बचे है। 19 सितंबर से IPL 14 2.0 शुरू होगा, जिसमें टूर्नामेंट के बचे हुए मैच खेले जाएंगे। आईपीएल 2021 का आयोजन वैसे तो अप्रैल-मई के महीने में भारत में हुआ था, लेकिन इस दौरान कोरोना ने वहां दस्तक दे दी थीं। जिसके चलते टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा। अब आईपीएल का आयोजन रविवार से यूएई में हो रहा है, जिसके लिए लगभग सभी खिलाड़ी वहां पहुंच भी चुके हैं।
टूर्नामेंट का दूसरा पार्ट शुरू होने से पहले टीमों में कई बदलाव हुए हैं। कई पुराने खिलाड़ी जो इसका हिस्सा वो अब दूसरे पार्ट के दौरान खेलते नजर नहीं आएंगे, तो वहीं कुछ नए प्लेयर इस दौरान देखने को मिलेंगे।
RCB में खेलेगा सिंगापुर का धांसू खिलाड़ी
पिछले 13 सीजन से ट्रॉफी जीतने का इंतेजार कर रही विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस बार काफी मजबूत स्थिति में लग रही है। सात मैचों में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज कर RCB प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं दूसरे पार्ट में रिप्लेसमेंट के दौरान टीम को ऐसे कई दमदार खिलाड़ी मिल गए हैं, जो RCB और उनके फैंस का आईपीएल जीतने के सपना पूरा कर सकते हैं।
यूं पलट सकता है मैच का रूख
इनमें से ही एक खिलाड़ी हैं, सिंगापुर के टिम डेविड जिनको एक महीने पहले ही RCB में शामिल किया गया। टिम डेविड RCB के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। इस खिलाड़ी का अभी का प्रदर्शन शानदार है। कैरिबायई प्रीमियर लीग में टिम लंबे-लंबे छक्के उड़ाते नजर आ रहे हैं। टी-20 का ये पावर हिटर अब विराट कोहली की कप्तानी में खेलते नजर आएगा। IPL का कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने वाले वह सिंगापुर के पहले क्रिकेटर बन चुके हैं। न्यूजीलैंड के फिन एलन की जगह टिम डेविड को जगह मिली ।
CPL 2021 के पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन ने हर किसी को प्रभावित किया। सेमीफाइनल में टिम ने 17 बॉल पर नॉटआउट 38 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने एक चौका और चार छक्के लगाए। इसमें से तीन लगातार छक्के उन्होंने खैरी पीयरे की गेंद पर जड़े। टिम डेविड आखिरी ओवरों में मैच का रूख बदलने का दमखम रखते हैं। ऐसे में टीम मैनजमेंट उन पर भरोसा जता सकती हैं।
RCB में हुए कई बदलाव
IPL पार्ट 2 के लिए RCB में कई बदलाव हुए हैं। एडम जम्पा, डेनियल सैम्स, फिन एलेन, केन रिचर्डसन और वाशिंगटन सुंदर टीम में खेलते नजर नहीं आएंगे। अलग अलग कारणों से इन्होंने IPL 14 से अपना नाम वापस ले लिया। इनकी जगह पर टीम में टिम डेविड के अलावा वनिंदु हसरांगा, दुसमंथा चमीरा, जॉर्ज गारटोन और आकाश दीप को शामिल किया गया।
RCB को 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबला खेलना है। टीम अपने आधे मुकाबले यानी 7 मैच खेल चुकी है, जिनमें से 5 में जीत हासिल की। अब देखने वाली बात ये होगी कि आधे बचे हुए टूर्नामेंट में टीम कैसा प्रदर्शन करती है और क्या इस बार वो अपने और फैंस के लंबे इंतेजार को खत्म करते हुए खिताब जीतने में कामयाब हो पाती है।