इंडियन प्रीमियर लीग के चौदहवें सीजन के बचे हुए मुकाबले जल्द ही संयुक्त अरब अमीरात में कराए जा सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पूरी तरह से इसकी तैयारियों में लगा है। हालात का जायजा लेने के लिए बोर्ड के प्रतिनिधि आज ही यूएई जाने वाले हैं।
देश में कोरोना के बढ़ते कहर और कई खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने तत्काल प्रभाव से आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया था। तब तक आईपीएल के मात्र 29 मुकाबले ही खेले गए थे। इस लीग के बचे हुए शेष 31 मुकाबले जल्द ही यूएई में खेले जाएंगे।
कई टीमों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
आईपीएल के इस नए शेड्यूल की वजह से कई विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है। टीम में स्टार विदेशी खिलाड़ियों के न खेलने की वजह से कई टीमों की हालत खराब हो सकती है।
कई टीमों के लिए यह मुद्दा बेहद चिंता का विषय है। इसी बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मुद्दे पर बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि कोई विदेशी खिलाड़ी आए या नहीं आए, टूर्नामेंट तो होगा।
संयुक्त अरब अमीरात के इंग्लिश न्यूज पेपर खलीज टाइम्स से बातचीत के दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह बात कही। उन्होंने कहा, चाहे विदेशी खिलाड़ी आएं या नहीं आए आईपीएल 2021 टूर्नामेंट होगा।
बीसीसीआई अपनी पॉलिसी का पालन करेगी
राजीव शुक्ला बोले, ‘हमने विदेशी खिलाड़ियों के मुद्दे पर चर्चा की। हमारा एकलौता लक्ष्य इस सीजन को पूरा करना है, इसे बीच में ही नहीं छोड़ा जा सकता। इसलिए जो भी खिलाड़ी उपलब्ध होगा अच्छी बात है। जो उपलब्ध नहीं होगा तो ये मुद्दा हमें टूर्नामेंट आयोजित करने से नहीं रोक सकता।’
बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि बीसीसीआई अपनी पॉलिसी का पालन करेगी चाहे कोई विदेशी उपलब्ध हो या नहीं। उन्होंने कहा, ‘कुछ विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे लेकिन हम अपना टूर्नामेंट तो पूरा करेंगे। आईपीएल टीमें दूसरे खिलाड़ियों की ओर देखेंगी। जो भी उपलब्ध होगा उसके साथ ही टूर्नामेंट आयोजित होगा, ये ही हमारी नीति है।’
इन टीमों के खिलाड़ी नहीं ले पाएंगे हिस्सा
बता दें, सितंबर 2021 में यूएई में आईपीएल के बचे हुए मैचों को कराने की बात चल रही है। उस महीनें में कई विदेशी टीमों का शेड्यूल पूरी तरह से टाइट है। ऐसे में उन टीमों के खिलाड़ी आईपीएल के बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। खबरों के मुताबिक सितंबर के महीने में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें व्यस्त रहेंगी। राजीव शुक्ला के मुताबिक आईपीएल की सभी 8 टीमें यूएई में टूर्नामेंट आयोजित करने के समर्थन में है।