इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का दूसरा फेज धमाकेदार अंदाज में आगे बढ़ रहा है। दिन पर दिन प्लेऑफ की जंग भी तेज होती जा रही हैं। कौन सी 4 टीमें IPL 14 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब होगीं, इसको लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साटमेंट बनी हुई है। जहां एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी से प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी है, तो इस बीच एक टीम इस रेस से बाहर भी हो गई। शनिवार शाम को पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मुकाबले में हार का सामना करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद अब प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाएगी।
8 मैच हारने के साथ बाहर हुईं SRH
SRH ने IPL 2021 में अब तक अपने 9 मुकाबले खेल लिए है और उसमें से टीम अब तक केवल एक में ही जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। बाकी आठ मुकाबलों में हैदराबाद की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही केवल 2 अंकों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे हैं। अब टीम को आगे 5 और मुकाबले खेलने है और अगर ये सब भी SRH जीत जाती है, तो भी वो IPL 14 में क्वालिफाई नहीं कर पाएगी। क्योंकि तब भी टीम के पास केवल 12 अंक ही होंगे और इन प्वाइंट के साथ क्वालिफाई करना मुमकिन नहीं।
पंजाब किंग्स से 5 रनों से हारीं टीम
बीते दिन SRH का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ था, जिसमें हारने के बाद से ही सनराइजर्स हैदराबाद में प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम 5 रनों से जीत गई। मैच में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब की टीम ने 125 रन बनाए थे, जिसे हैदराबाद चेस करने में कामयाब नहीं हो पाई। SRH ने आईपीएल 14 में खेले गए 9 मुकाबलों में एकमात्र जीत पहले चरण में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में दर्ज की थीं। बाकी सभी मुकाबले टीम ने हारे।
बाकी टीमों का ऐसा है हाल
अब बचे हुए 5 मुकाबलों में अगर SRH जीत भी जाती है, तो भी बाकी टीमों के हाल को देखते हुए उसका क्वालिफाई करना नामुमकिन है। क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ में क्वालिफाई कर चुकी है। ऐसे में अब तीन ही टीमों की जगह बची हुई है। CSK प्वाइंट टेबल में 14 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। चेन्नई को अभी 5 मुकाबले और खेलने है और इनमें केवल एक जीत के साथ ही टीम प्लेऑफ में आसानी से पहुंच जाएगी।
इसके अलावा बाकी टीमों की स्थिति भी SRH से काफी बेहतर है। RCB 10 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। टीम को भी 5 मैच और खेलने हैं। 16 अंकों के साथ RCB क्वालिफाई करना चाहती है, तो उसे 5 में से तीन मैचों में जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा KKR आईपीएल फेज 2 में जबरदस्त वापसी करती नजर आ रही है। यूएई में खेले गए दो मुकाबलों में से KKR ने दोनों में जीत हासिल की थी। वो 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है और टीम अभी लीग के अपने 5 और मैच खेलेगी।
बात और टीमों के हाल की करें तो पंजाब किंग्स ने SRH को हराकर पंजाब किंग्स ने प्वाइंट टेबल में छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब के पास अभी 8 प्वाइंट हैं। लेकिन टीम ने अपने 10 मैच खेल भी लिए। ऐसे में अगर पंजाब किंग्स 16 अंकों के साथ क्वालिफाई करना है, तो अब बचे हुए चार मैचों जीतने होंगे।
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल फेज 2 की शुरूआत अच्छी नहीं हुई। टीम ने अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना किया। इसके साथ ही MI 8 अंकों के साथ छठें नंबर पर है। टीम को बचे हुए 5 मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, तब ही वो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। ऐसा ही हाल राजस्थान रॉयल्स के साथ है। 9 मैच में से 4 में जीत हासिल कर RR की टीम प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर बनी है। राजस्थान भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।
आज होंगे ये दो बड़े मैच…
ये तो बात होगी IPL प्वाइंट टेबल की। अब बात करते हैं आज होने वाले मुकाबलों की। आज आईपीएल फेज 2 का दूसरा डबल हेडर मैच होगा। पहला मुकाबले में प्वाइंट टेबल में दूसरे और चौथे नंबर पर मौजूद टीमों के बीच है, यानी CSK और KKR। दोनों ही टीमों यूएई में खेले गई अपने दोनों पिछले मैच जीतती हुई आ रही हैं। ऐसे में आज कौन-सी टीम किसको पटखनी देगी, ये देखने वाली बात होगीं।
वहीं शाम को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीमें आमने-सामने होगीं। MI और RCB दोनों को ही यूएई में खेले गए अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में दोनों टीमें जीत के लिए बेकरार होगी। लेकिन इनमें से जीत किसकी होगी, ये देखना दिलचस्प होगा।