इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का मंच एक बार फिर से सजने को तैयार है। आईपीएल 2021 का दूसरा फेज आज से शुरू होने जा रहा है। पहले आईपीएल 14 का आयोजन अप्रैल-मई के महीने में हुआ था, लेकिन इस बीच कोरोना ने वहां भी दस्तक दे दी। कुछ खिलाड़ी कोरोना महामारी की चपेटम में आ गए थे, जिसके चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा था। पहले आईपीएल 14 का आयोजन भारत में ही हुआ था, लेकिन इस बार बचे हुए मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे।
अभी ऐसा है प्वाइंट टेबल का हाल…
टूर्नामेंट के आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी टीम अपने अपने आधे मैच खेल चुकी है और फिलहाल आईपीएल प्वाइंट टेबल दिल्ली कैपिटल्स पहले नंबर पर है। दिल्ली ने अब तक टूर्नामेंट में 8 मुकाबले खेल लिए। वहीं 7-7 मैच खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे, रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर हैं।
आज MI और CSK में टक्कर
IPL 14 के दोबारा शुरू होने को लेकर खिलाड़ियों और फैंस के बीच में जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है। बात पहले मुकाबले की करें तो आज मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। यानी प्वाइंट टेबल में अभी दूसरे और चौथे नंबर पर मौजूद दोनों टीमें आप आपस में भिड़ेगीं। दोनों ही टीमें आईपीएल में काफी मजबूत हैं, ऐसे में इनके बीच होने वाला ये मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। CSK और MI के बीच आज मुकाबला दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा।
दोनों टीमों के आंकड़ों पर डालें नजर…
दोनों टीमों आईपीएल में अब तक 33 बार आमने सामने आई है। इस दौरान मुंबई का पलड़ा ज्यादा भारी रहा। 20 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते, तो वहीं 13 CSK ने।
वहीं बात अब मुंबई और चेन्नई के बीच IPL 2021 के बीच पहले हाफ में खेले गए मुकाबले की करते हैं। इसमें भी मुंबई ने ही जीत हासिल की थीं। इस मैच में चेन्नई ने 20 ओवर में 218 रन ही बनाए थे। मुंबई ने इस स्कोर को हासिल कर लिया था। कायरन पोलार्ड ने 34 बॉल में 87 रनों की दमदार पारी खेली थी, जिसकी वजह से रिजल्ट मुंबई के पक्ष में गया।
ऐसी हो सकती है Playing 11
मुंबई और चेन्नई दोनों ही टीमों में स्टार प्लेयर्स के भरमार हैं। मुंबई में बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन जैसे खिलाड़ी है। तो वहीं गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट जैसे प्लेयर्स पर होगा। ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और कीरोन पोलार्ड का हिस्सा हैं।
बात अब चेन्नई की करते हैं। बैटिंग के लिए टीम में ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी होंगे। ऑलराउंडर के तौर पर टीम में मोइन अली, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर जैसे प्लेयर हैं। गेंदबाजी की जिम्मेदारी दीपक चाहर, जोश हेजलवुड, लुंगी एनगिडी के कंधों पर हो सकता है।
MI Playing 11 Prediction: रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, सूर्याकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिलान।
CSK Playing 11 Prediction: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड, लुंगी एनगिडी/इमरान ताहिर।