IPL के 14 वें सीजन को स्थगित कर दिया गया है। फ्रेंचाइजियां अपने खिलाड़ियों को उनके देश भेजने में लगी है। कुछ टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से आईपीएल टालने का फैसला लिया। आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए बोर्ड नए वेन्यू के तलाश में जुटी है।
हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन बीसीसीआई के कई अधिकारी स्पष्ट कर चुके हैं आईपीएल के बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे। महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन काफी बेहतरीन रहा। सीएसके की टीम पूरी फॉर्म में दिखी। टीम ने 7 मैच खेले और 5 मैचों में शानदार जीत हासिल की। चेन्नई 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही।
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने फैसला लिया है कि जब तक वह टीम के सभी खिलाड़ियों को उनके घर नहीं भेज देते, तब तक वह होटल नहीं छोड़ेंगे। उनकी इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी तारीफ में लगातार ट्विट्स कर रहे हैं।
विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजना पहली प्राथमिकता
खबरों के मुताबिक एम एस धोनी ने चेन्नई के खिलाड़ियों को बताया कि वह सबसे आखिरी में घर जाएंगे। धोनी ने कहा कि वह पहले विदेशी खिलाड़ियों के जाने का इंतजार करेंगे और उसके बाद भारतीय खिलाड़ी का। सीएसके के कप्तान ने कहा कि विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजना उनकी पहली प्राथमिकता है। सीएसके की टीम फिलहाल दिल्ली में है। धोनी ने खिलाड़ियों के साथ वर्चुअल मीटिंग में ये बातें कही। धोनी ने अपने इस फैसले ने फैन्स का दिल जीत लिया। उनके इस कदम की खूब तारीफ हो रही है।