इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है। आज लीग के आखिरी दो मुकाबले खेले जाएंगे। ये दोनों ही मुकाबले आज शाम को खेले जाएंगे। पहले एक मैच दोपहर में और दूसरा शाम को होना था। लेकिन फिर BCCI ने इसमें कुछ बदलाव किया और दोनों ही मैच एक ही समय पर कराने का फैसला लिया। आज शाम को एक मुकाबला मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) और दूसरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली कैपटिल्स (RCB vs DC) के बीच खेला जाएगा। IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब एक ही समय पर दो मुकाबले खेले जाएंगे।
चौथे नंबर के लिए छिड़ी जंग
आज लीग मैचों का आखिरी दिन है, लेकिन अब तक प्लेऑफ की स्थिति पूरी तरह से साफ हो पाई है। IPL 2021 के प्लेऑफ के लिए तीन टीमें तो क्वालिफाई कर चुकी हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल हैं। लेकिन चौथे स्पॉट के लिए बाकी टीमों में जंग छिड़ी हुई थीं। वो यहां तक पहुंचने के लिए पूरी जी-जान लगाती नजर आ आईं।
KKR के पहुंचने के सबसे ज्यादा
हालांकि अब पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का तो क्वालिफाई करने का सपना टूट चुका है। दो ही टीम बची हुई थी, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स, जिनके बीच चौथे स्पॉट को लेकर लड़ाई छिड़ी थीं। लेकिन बीते दिन KKR ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया और प्लेऑफ के लिए अपने कदम को और आगे बढ़ा लिया। इसके साथ ही KKR ने मुंबई इंडियंस को इस रेस से दूर कर दिया।
बीती रात KKR vs RR के हुए मुकाबले के बाद ज्यादा चांस तो यही है कि कोलकाता ही चौथे नंबर पर आएगी और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाएगी। वहीं बात मुंबई इंडियंस की करें तो अब कोई चमत्कार ही इस टीम को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है।
आज शाम को मुंबई को हैदराबाद के साथ लीग का आखिरी मुकाबला खेलना है। इस मैच में जीत या हार से SRH को तो कोई खास फर्क पड़ेगा नहीं, लेकिन मुंबई के लिए मुकाबला प्लेऑफ में पहुंचने का आखिरी और सबसे कठिन रास्ता होगा।
बात प्वाइंट टेबल की करें तो फिलहाल KKR 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। साथ ही टीम का नेट रन रेट भी काफी बढ़िया है। वहीं मुंबई इंडियंस 12 प्वाइंट के साथ छठीं पॉजिशन पर मौजूद है। साथ ही टीम का नेट रन रेट भी नेगिटिव है।
मुंबई को करना होगा ये नाममुकिन काम
ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचना है तो सिर्फ उसके लिए हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतना ही काफी नहीं होगा, बल्कि रन रेट अच्छा और कोलकाता से बेहतर करन के लिए बहुत बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। इसके लिए मुंबई इंडियंस को अपनी सारी ताकत झोंकनी पड़ेगी।
प्लेऑफ का रास्ता तय करने के लिए उसे हैदराबाद को कम से कम 171 रनों से हराना होगा, जो टी-20 जैसे फॉर्मेट में करना लगभग नाममुकिन सा ही है। मैच का टॉस भी काफी अहम रोल आज प्ले करेगा। क्योंकि अगर मुकाबले में मुंबई को पहले गेंदबाजी करनी पड़ती है, तो वो वैसे ही प्लेऑफ की रेस से बाहर चली जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले गेंदबाजी करते हुए मुंबई नेट रन रेट में कोलकाता को नहीं पछाड़ सकती।
इसका साफ मतलब ये है कि मुंबई के लिए अब प्लेऑफ का रास्ता बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। लेकिन अगर रोहित की कप्तानी वाली टीम ये करने में कामयाब हो जाती है, तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन-सी टीम लीग मैचों के आखिरी दिन प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब होती है।