क्रिकेट आस्ट्रेलिया के इन शर्तों को मानने के बाद ही IPL 14 में हिस्सा ले पाएंगे खिलाड़ी

By Reeta Tiwari | Posted on 3rd Feb 2021 | स्पोर्ट्स
IPL 14, Cricket Australia

IPL के चौदहवें सीजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपनी तैयारियों में लग गया है। BCCI ने IPL 14 के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) का ऐलान किया है। इस साल IPL फ्रेचाइजियों ने अपने कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर किया है, जो पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।

ऐसे में 18 फरवरी को कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। इसी बीच IPL के अगले सीजन के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। किक्रेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने कहा है कि इस साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 14) में हिस्सा लेने वाले अपने खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुसार नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देगा।

IPL 13 में 19 AUS खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा

आज बुधवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चेयरमैन निक हॉकले (Nick Hockley) ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘IPL ने पिछले साल अपना बायो-सिक्योर बबल साबित किया था। हमारे पास जब इसके लिए आवेदन आएंगे तो हम हर मामले पर उनकी योग्यता के आधार पर विचार करेंगे।‘

दरअसल, आस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी पिछले काफी समय से आइपीएल का हिस्सा रहे हैं। आइपीएल के पिछले सीजन में आस्ट्रेलिया के 19 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। मौजूदा समय में उनमें से कई खिलाड़ियों को फ्रेचाइजियों ने रीलीज कर दिया है। जिनकी किस्मत का फैसला 18 फरवरी को होगा।

अप्रैल महीने में शुरु होगा IPL 14

बता दें, क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने मार्च में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर दिया है। आस्ट्रेलिया ने अफ्रीका में महामारी के कारण स्वास्थ्य और सुरक्षा की जोखिमों को देखते हुए यह फैसला लिया। हालांकि, मार्च में ही न्यूजीलैंड में होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में अभी तक किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह से IPL के चौदहवें सीजन का आगाज होने वाला है। हालांकि, इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बार भी कुल 8 टीमें नए अंदाज और कुछ नई खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। क्रिकेट फैंस बेसब्री से IPL की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं।

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.