इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे फेज का आयोजन यूएई में हो रहा है। क्रिकेट के फैंस टूर्नामेंट को जमकर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। हर मैच के साथ रोमांच बढ़ रहा है और साथ ही साथ प्लेऑफ की जंग भी तेज होती जा रही है। सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पूरा दमखम लगाती हुई नजर आ रही हैं।
इस बीच आईपीएल 2021 से जुड़ी एक बड़ी खबर भी सामने आई है। इस बार आईपीएल में कुछ नया और अलग होने जा रहा है। मैच के कार्यक्रम में कुछ बदलाव हुआ है, जिसके बारे में हाल ही में बड़ी अपडेट मिलीं।
ये दो मैच होंगे एक ही समय
आईपीएल 2021 में प्लेऑफ से पहले लीग के जो 2 आखिरी मैच होंगे, वो एक साथ खेले जाएंगे। दोनों ही मैच अलग अलग मैदानों पर शाम 7.30 बजे होंगे। 8 अक्टूबर को ये दोनों मुकाबले होने हैं। ये दो मैच होंगे सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच। दो मैच एक ही वक्त होने की जानकारी मंगलवार को BCCI की तरफ से दी गई।
BCCI ने नहीं बताई वजह
आईपीएल में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, जब दो मुकाबले एक ही वक्त में हुए हो। हां, डबल हैडर यानी दो मैच एक दिन में जरूर खेले जाते हैं। एक दोपहर, तो एक शाम के वक्त शुरू होता है। लेकिन पहली बार दोनों मुकाबले एक ही वक्त पर कराने का फैसला BCCI ने किया। 8 अक्टूबर को शाम साढ़े 7 बजे SRH vs MI का मैच अबु धाबी में खेला जाएगा, तो वहीं DC vs RCB का मुकाबला दुबई में होगा। हालांकि BCCI ने ऐसा करने की वजह नहीं बताई।
2 नई टीमों का भी होने वाला है ऐलान
साथ ही आईपीएल से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट ये भी है कि जल्द ही टूर्नामेंट के लिए 2 नई टीमों का ऐलान होने जा रहा है। अगले साल से आईपीएल में 2 और टीमें जुड़ने जा रही हैं, जिसके बाद ये टूर्नामेंट 8 की जगह 10 टीमों के बीच हुआ करेगा। 25 अक्टूबर को आईपीएल की दो नई फ्रेंचाइजी टीमों का ऐलान किया जाएगा। साथ ही इसके बाद 2023 से 2027 तक के लिए IPL के मीडिया राइट्स टेंडर की भी घोषणा होगी।