जैसे-जैसे IPL में मुकाबले बीत रहे हैं , वैसे-वैसे लोगों के दिलों में IPL परवान चढ़ रहा है। रोज दर्शकों को IPL के रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहें हैं। इस टूर्नामेंट के अब लीग मैच अब खत्म होने वाले हैं, जिसके बाद दर्शकों को प्लेऑफ के मुकाबले का इंतेजार हैं। मुंबई को छोड़कर IPL की सभी टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए अपनी जान लगा रही हैं, जिसमें सबसे आगे गुजरात और लखनऊ जैसी नई टीमें शामिल हैं। इसी बीच BCCI ने IPL के 15वें सीजन के फाइनल और प्लेऑफ से जुड़ें सभी मुकाबलों की तरीखें और वेन्यू की घोषणा कर दी है।
आपको बता दें, इस बार के IPL में क्लोजिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसे सुनकर सभी दर्शक बेहद खुश हैं। क्योंकि एक लंबे अंतराल के बाद IPL में क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित की जा रही है। BCCI इसकी तैयारी में जुट गया है।
IPL प्लेऑफ मुकाबलों के शेड्यूल
वैसे तो IPL के फाइनल का ज्यादातर मुकाबला मुंबई या कोलकता में ही खेला जाता रहा हैं लेकिन BCCI ने इस बार बदलाव करते हुए IPL का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया है। IPL के 15वें सीजन का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। साथ ही क्वालिफायर-2 का मुकाबला भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर के मुकाबले 24 और 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स ग्राउंड पर खेले जाएंगे।
फाइनल समेत बाकि के प्लेऑफ के तीन मुकाबलें के टिकट की बिक्री जल्द ही शुरू हो जाएगी। अब देखना ये होगा कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई के वानखड़े और कोलकत्ता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम जैसी दर्शकों की भीड़ IPL फाइनल 29 मई, IPL फाइनल मुकाबलें में देखने को मिलेगी या नहीं ?
अभी तक, टूर्नामेंट में टीमों की स्थिति
IPL के 15वें सीजन में शुरुआत से ही बहुत ज्यादा उलटफेर देखने को मिले हैं। इस बार के सीजन में पांच बार चैम्पियन मुंबई और चार बार की चैम्पियन चेन्नई शुरुआत से ही चारों खाने चित नजर आई हैं। वहीं टूर्नामेंट की भाग लेने वाली दो नई टीमें Gujarat titans और Lucknow super giants ने शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन करके टूर्नामेंट में अपनी पकड़ सबसे मजबूत बनाई हुई हैं। इन दोनों नR टीमों ने अपने प्रदर्शन से सभी क्रिकेट प्रेमियों को चौंकाया है। ये दोनों टीमें प्लेऑफ़ की रेस में सबसे आगे हैं। एक बार की विजेता रही राजस्थान ने भी इस बार अपना प्रदर्शन पहले के मुकाबले काफी बेहतर किया और प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी पेश कर रही है। बाकि अन्य टीमें दिल्ली, कोलकता, पंजाब, बैंगलोर, चेन्नई और हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष करती हुई दिख रही हैं। हालांकि हैदराबाद, बैंगलोर और पंजाब स्थिति थोड़ी बेहतर है क्योंकि इन तीनों टीमों के पास 10-10 अंक हैं।
अभी तक टूर्नामेंट में खेलें गए लीग मैचों के आधार पर जो पॉइंट टेबल बनकर सामने आ रहा है, उसके अनुसार गुजरात, लखनऊ और राजस्थान लगभग- लगभग प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टॉप तीन टीमें मानी जा रही हैं क्यूंकि गुजरात के पास 16 अंक , लखनऊ के पास 14 अंक और राजस्थान के पास 12 अंक हैं। साथ ही इन तीनों टीम के 6 मुकाबलें अभी शेष हैं। अगर ये तीनों टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती है , तब प्लेऑफ में सिर्फ एक टीम की जगह बचती है, ये टीम कौन -सी ये देखना सभी के लिए दिलचस्प होगा क्योंकि बाकि की 6 टीमें इस जगह को पाने के लिए टूर्नामेंट के आने वाले लीग मैचों में जीत की जद्दोंजहद में पूरी तैयारी के साथ लग गई है।