देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। क्रिकेट के करोड़ों फैन्स को इसका झटका जरुर लगा लेकिन खिलाड़ियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसका फैसला लिया। कई प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद बोर्ड ने इसे निलंबित कर दिया गया।
विदेशी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियां उनके देश पहुंचाने की कोशिशों में लगी है। BCCI के एनाउंसमेंट के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि IPL का 14 वां सीजन कैंसिल हो गया लेकिन बोर्ड के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि IPL को निलंबित किया गया है कैंसिल नहीं। यानी कि आने वाले कुछ ही महीनों में स्थिति सामान्य होने पर या किसी और देश में IPL का आयोजन हो सकता है।
सितंबर में हो सकते है टूर्नामेंट के बाकी मैच
बताया जा रहा है कि BCCI आईपीएल के 14 वें सीजन के बाकी मैचों को सितंबर में आयोजित करने पर विचार कर रहा है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। खबरों के मुताबिक बोर्ड सितंबर की विंडो पर विचार कर रहा है। उस समय भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज खत्म हो जाएगी और विदेशी खिलाड़ी टी20 विश्वकप के लिए तैयार हो सकते हैं।
IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल ने भी इस संभावना से इनकार नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘अब हमें एक विंडो की तलाश करनी होगी। अगर हमें यह मिलती है तो हम इसका इस्तेमाल करेंगे। हालांकि हमें यह देखना होगा कि क्या यह सितंबर में संभव है। हमें आईसीसी और अन्य बोर्ड की योजनाओं को देखने की जरूरत है।‘
ये खिलाड़ी पाए गए थे पॉजिटिव
बता दें, बीते दिन मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई की आपात बैठक में यह फैसला लिया गया। दरअसल, सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पीनर गेंदबाज अमित मिश्रा पॉजिटिव पाए गए। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ समेत तीन मेंबर पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद बोर्ड ने इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया।