भारत के बेहतरीन स्पीन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट चटका दिए हैं। भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम के खिलाफ हुए 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में अश्विन ने काफी लाजवाब प्रदर्शन किया।
इस सीरीज में उन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए एक शतक के साथ कुल 32 विकेट चटका डाले और इंग्लैंड के हार की पटकथा लिख दी। उम्मीद जताई जा रही थी कि इस प्रदर्शन के बाद अश्विन (R Ashwin) व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे।
लेकिन सभी क्रिकेट प्रेमियों को ताज्जुब तो तब हुआ जब इतना बेहतरीन खेल दिखाने के बावजूद उन्हें लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली। अब आर अश्विन ने खुद इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आर अश्विन की प्रतिक्रिया
इस स्पीनर गेंदबाज ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘आपको खुद से प्रतिस्पर्धा करने की आवश्यकता है। जब भी मेरे वनडे टीम में वापसी या टी 20 टीम में वापसी या फिर सफेद गेंद के सपनों के बारे में पूछा जाता है तो मुझे यही लगता है कि ये प्रश्न हंसी के योग्य हैं।’
आर अश्विन ने आगे कहा, लोगों को क्या सवाल पूछना, उनकी राय क्या है, मैं इसके बारे में सोचकर चिंतित नहीं हूं। उन्होंने कहा, फिलहाल मैं ये सोचता हूं कि मैं जितनी भी बार मैदान में खेलने के लिए जाऊं, वहां से अपने चेहरे पर एक मुस्कान के साथ वापस आऊं।
व्हाइट बॉल क्रिकेट में अश्विन का है शानदार रिकार्ड
बता दें, आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक (R Ashwin centuries in Test) जड़ चुके हैं। वहीं, 78 मैच की 146 इनिंग में उन्होंने 409 विकेट चटकाए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 30 बार 5 विकेट और 7 बार 10 विकेट चटका चुके हैं। उनके व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहतरीन रिकार्ड है। अश्विन ने वनडे क्रिकेट के 111 मैचों में 150 विकेट चटकाए हैं।
वहीं, टी20 इंटरनेशनल के 46 मैचों में अश्विन ने 52 विकेट लिए हैं। टी20 में उनका बेस्ट परफॉरमेंस 8 रन देकर 4 विकेट हैं। उन्होंने लिमिटेड ओवर क्रिकेट का अपना आखिरी मुकाबला जुलाई 2017 में खेला था। जिसके बाद उन्हें अभी तक टीम में जगह नहीं मिली है।