भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है। जिसे लेकर भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। वहीं, इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होने वाला है। उससे पहले भारतीय टीम के सीनियर स्पिनर गेंदबाज ने इंग्लैंड में ही एक दूसरी टीम के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में सर्रे की ओर से खेलते हुए 7 विकेट चटकाए हैं।
आर अश्विन का बेहतरीन प्रदर्शन
काउंटी चैंपियनशिप में सर्रे और समरसेट के बीच मुकाबला खेला गया। पहली पारी में अश्विन ने 43 ओवर गेंदबाजी की और 99 रन लुटाए। इस दौरान उन्हें एक विकेट भी हासिल हुआ। पहली पारी में समरसेट ने 429 रन बनाए।
जिसके जवाब में सर्रे की टीम 240 रनों पर ऑल आउट हो गई। समरसेट को पहली पारी के आधार पर 189 रन की बढ़त मिली। पहली पारी में एवरेज प्रदर्शन करने के बाद दूसरी पारी में तो अश्विन समरसेट के बल्लेबाजों पर काल बन कर टूट पड़े। उन्होंने समरसेट की बैटिंग लाइन-अप को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया।
69 रनों पर ऑल आउट हो गई समरसेट
दूसरी पारी में अश्विन ने सर्रे के लिए ओपनिंग बॉलिंग की और सबसे पहले स्टीवन डेवीज को 7 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उसके बाद उन्होंने एक-एक कर समरसेट के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी।
आर अश्विन की इस खरनाक गेंदबाजी की बदौलत पहली पारी में 429 रन बनाने वाली समरसेट की टीम दूसरी पारी में महज 69 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में सर्रे ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।
काउंटी में 7 बार चटकाए हैं 5 से ज्यादा विकेट
बताते चले कि इससे पहले भी आर अश्विन काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने 7 बार ‘5 विकेट हॉल’ पूरे किए है। उन्होंने नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए 4 बार और वॉरसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए 2 बार यह कारनामा किया है। इस बार उन्होंने सर्रे की ओर से खेलते हुए यह कारनाम किया। काउंटी में आर अश्विन का यह बेस्ट स्पेल (6/27) है।