रोहित ब्रिगेड आज एक बार फिर मैदान में उतरने को तैयार है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाने वाला है। ईडन गार्डन में एक बार फिर भारत और वेस्टइंडीज की टीम आमने सामने होगीं। जहां वेस्टइंडीज के लिए इस मुकाबले में सीरीज बचाने की चुनौती है, तो वहीं टीम इंडिया इस दौरान अपने विजयी रथ को जारी रखना चाहेगी।
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त भारत के दौरे पर हैं। पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज हुई, जिसमें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को क्लीन स्विप किया और 3-0 से सीरीज में जीत हासिल की। इसके बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज हो रही है, जिसमें टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त हासिल की हुई है।
बात इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग 11 की करें तो भारतीय टीम को इसमें बदलाव करने पड़ सकते हैं। क्योंकि पहले मैच के दौरान टीम इंडिया के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। पहले टी-20 में पोलार्ड का तेज शॉट रोकने के दौरान ही दीपक चाहर के दाहिने हाथ में चोट लग गई थीं। बताया जा रहा है कि दीपक चाहर की कलाई पर सूजन है, जिसके चलते उनका खेलना फिक्स नहीं। वहीं वेंकटेश अय्यर के भी ऐसी ही दाहिने हाथ में चोट लगी थी। हालांकि वो बाद में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे थे। वो दूसरे टी-20 के लिए फिट बताएं जा रहे हैं।
दूसरे टी-20 मैच में ओपनिंग करने के लिए रोहित और ईशान किशन एक बार फिर मैदान में साथ नजर आ सकते हैं। केएल राहुल सीरीज का हिस्सा नहीं, ऐसे में किशन को रोहित के साथ दोबारा ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। पहले टी-20 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।
मिडिल ऑर्डर की बात करें तो तीसरे नंबर पर विराट कोहली खेलते नजर आएंगे। चौथे नंबर पर ऋषभ पंत, पांचवें पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव मैदान में उतरेंगे। छठे नंबर पर वेंकटेश अय्यर उतर सकते हैं।
दीपक चाहर की जगह इस मुकाबले में शॉर्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। वहीं इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल पर टीम इंडिया की गेंदबाजी संभालने का जिम्मा हो सकता है। रवि बिश्नोई ने पहले टी-20 के जरिए अपना ड्रीम डेब्यू किया था। रवि मैन ऑफ द मैच भी बने थे।
Team India Playing 11 Prediction: रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, वेकटेंश अय्यर, शॉर्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल।
बात अगर ड्रीम 11 टीम की बात की करें, तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दें। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस दौरे में टीम इंडिया लगातार जीतती आ रही है, इसलिए भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार मानी जा सकती है।
आज के मुकाबले में Dream 11 टीम में आप बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को शामिल कर सकते हैं। वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स को भी टीम में रखा जा सकता है। वहीं विकेटकीपर के तौर पर निकोलस पूरन चुन सकते हैं। ऑलराउंडर में पोलार्ड, जेसन होल्डर और वेकेंटेश अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा बात गेंदबाजी की करें तो इसके लिए शार्दुल ठाकुर, शेल्डन कॉट्रेल, रवि बिश्नोई को अपनी टीम में ले सकते हैं।
बात कप्तान और उपकप्तान की करें तो रोहित शर्मा को ड्रीम 11 टीम का कैप्टन बनाया जा सकता है। वहीं उपकप्तानी के लिए जेसन होल्डर सही च्वाइस हो सकते हैं।
Dream 11 Team Prediction: रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, पोलार्ड, जेसन होल्डर, वेकेंटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, शेल्डन कॉट्रेल, रवि बिश्नोई।