भारत का श्रीलंका दौरा खत्म हो चुका है। दोनों देशों के बीच निर्धारित 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज का समापन हो गया है। भारत ने वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया तो वहीं, श्रीलंका ने टी20 सीरीज में भारत को 2-1 मात दी। वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन खेल दिखाया था, जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
जिसके बाद टी20 सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था। पहले टी20 के बाद स्पीनर गेंदबाज क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उसके बाद पांड्या के संपर्क में आए 9 खिलाड़ियों का आइसोलेट कर दिया गया।
नतीजतन भारतीय टीम को नए और अनुभवहीन खिलाड़ियों के साथ उतरना पड़ा। जिसके फलस्वरुप टीम को दूसरी और तीसरी टी20 मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। श्रीलंका के इस दौरे पर कई नए खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उभरकर सामने आए है और आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा मजबूत किया है। उन्हीं में से एक हैं लेग स्पीनर राहुल चाहर…
वनडे में छाप छोड़ने में सफल रहे चाहर
श्रीलंका दौरे पर राहुल चाहर को यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे दिग्गज स्पीनर्स की मौजूदगी में कुछ मौके मिले। जिसमें वह अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में चाहर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। लेकिन पहले दो मैचों में भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की।
जिसके बाद तीसरे वनडे में कई नए खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। राहुल चाहर भी उनमें से एक थे। तीसरे वनडे में चाहर ने 10 ओवर में 5.4 की औसत से 54 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किया। भारत को उस मुकाबले में हार मिली लेकिन चाहर सबका ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे।
टी20 में राहुल चाहर की किफायती गेंदबाजी
3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में यजुवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली, जिसके कारण राहुल चाहर टीम का हिस्सा नहीं हो सके। लेकिन दूसरे और तीसरे टी20 मैच में चहल के आइसोलेशन में होने के कारण चाहर को टीम में मौका मिला और वह कप्तान और कोच के उम्मीदों पर खरे भी उतरे।
दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वहीं, तीसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। राहुल चाहर की ओर से लगातार किए जा रहे प्रदर्शन यजुवेंद्र चहल या कुलदीप यादव का भारतीय टीम से पता काट सकते हैं।