भारत की दो टीमें दो अलग-अलग देशों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने को लेकर तैयार हैं। विराट कोहली की अगुवाई में भारत की टीम इंग्लैंज में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली है। तो वहीं, शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर हैं।
जहां टी20 और वनडे सीरीज खेले जाने वाले हैं। 13 जुलाई से इस दौरे का शुभारंभ होने वाला है लेकिन उससे पहले इस सीरीज के आयोजन को लेकर श्रीलंकाई खेमे से एक बुरी खबर सामने आई है। जिसके बाद से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि यह दौरा पूरी तरह से रद्द हो सकता है या टूर्नामेंट स्थगित किया जा सकता है!
हेड कोच हुए कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी। जहां इंग्लैंड के कई खिलाड़ी और टीम मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद पूरी टीम को ही आइसोलेशन में भेज दिया गया। वहीं, इंग्लैंड से श्रीलंका पहुंचने के बाद श्रीलंकाई कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। सभी खिलाड़ियों को क्वारंटीन कर दिया गया है और कोच ग्रांट फ्लावर भी अलग हो गए हैं। ऐसे में आगामी सीरीज को लेकर तरह-तरह के कयास लगने शुरु हो गए हैं।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का बयान
इस मामले को लेकर श्रीलंका क्रिकेट ने कहा, ‘श्रीलंका राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है।’ इसमें कहा गया है, ‘फ्लावर में इस बीमारी के हल्के लक्षण नजर आने के बाद उनका आज पीसीआर परीक्षण किया गया जो पॉजिटिव आया है।’ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बयान के मुताबिक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद फ्लावर को टीम के अन्य सदस्यों से अलग-थलग कर दिया गया है।
धवन की कप्तानी में पहला सीरीज
बताते चले कि भारतीय टीम शिखर धवन की कप्तानी में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम का यह पहला सीरीज है। भुवनेश्वर कुमार को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को इस दौरे के लिए भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से लैस यह भारतीय टीम काफी खतरनाक नजर आ रही है। श्रीलंका के सभी मेन खिलाड़ी इंग्लैंड से लौटने के बाद क्वारंटीन है। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अपने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी या नई टीम बनाएगी…इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है।