हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने करारी मात दी और आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। जिसके बाद आलोचकों ने भारतीय कप्तान की जमकर खिंचाई की।
अब भारतीय टीम इंग्लैंड में ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। जिसे लेकर तैयारियां शुरु हो गई है। वहीं, दूसरी ओर शिखर धवन के नेतृत्व में भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करने वाली है। जिसके लिए पहले ही टीम का ऐलान हो चुका है।
भारतीय टीम इस दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली है। इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है, जिसके लिहाज से भारत का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
श्रीलंका में बेहतर है भारत का रिकार्ड
श्रीलंका की सरजमीं पर भारतीय टीम का रिकार्ड श्रीलंका से भी काफी बेहतर हैं। भारतीय टीम ने श्रीलंका में अब तक 13 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से टीम को 11 मुकाबलों में जीत मिली है और 2 मुकाबलों में श्रीलंका ने बाजी मारी है। दूसरी ओर श्रीलंका ने अपनी सरजमीं पर 42 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें श्रीलंकाई टीम को 15 मुकाबलों में जीत मिली है।
जबकि 25 मैचों में श्रीलंका को हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में श्रीलंका की सरजमीं पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। टीम में कुछ सीनियर प्लेयर्स नहीं है बावजूद उसके टीम काफी मजबूत दिख रही है।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया
IND VS SL ODI Schedule 2021
पहला वनडे- 13 जुलाई- कोलंबो- 2:30 PM IST
दूसरा वनडे- 16 जुलाई- कोलंबो- 2:30 PM IST
तीसरा वनडे- 18 जुलाई- कोलंबो- 2:30 PM IST
IND VS SL T20 Schedule 2021
पहला टी20- 21 जुलाई- कोलंबो- 7:00 PM IST
दूसरा टी20- 23 जुलाई- कोलंबो- 7:00 PM IST
तीसरा टी20- 25 जुलाई- कोलंबो- 7:00 PM IST