भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का शुभारंभ हो गया है। वनडे सीरीज में मिली जबरदस्त जीत के बाद भारत ने पहले टी20 मैच में भी श्रीलंका को करारी शिकस्त दी। आज मंगलवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारत के पास इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाने का बेहतरीन मौका होगा।
तो वहीं, श्रीलंका की टीम इस मैच को जीत कर सीरीज में इंडिया की बराबरी करने का पूरा प्रयास करेगी। श्रीलंका के लिए आज करो या मरो का मुकाबला होगा। 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है।
प्लेइंग इलेवन में नहीं होगा बदलाव!
दोनों ही टीमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन ज्यादा बेहतर खेल दिखाने वाली टीम को जीत मिल रही है। ऐसे मे आज के मैच में क्या होगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है। पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को 38 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी। कप्तान शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव ने काफी बेहतरीन खेल दिखाया था।
वहीं, गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका की कमर तोड़ दी। भुवी ने पहले मैच में 4 विकेट चटकाए, जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। पहले मैच में बेहतरीन जीत हासिल करने के बाद इस बात की पूरी चर्चा है कि प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। ताकि सीरीज फतह करने में मशक्कत न करनी पड़े।
शॉ और सूर्यकुमार को लेकर सस्पेंस
हालांकि, ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड में टेस्ट टीम की ओर से बुलावा आया है। ऐसे में इन खिलाड़ियों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। टीम के कप्तान शिखर धवन ने उनके उपलब्ध रहने की उम्मीद जताई है। अगर यह दोनों खिलाड़ी टीम में मौजूद रहते हैं तो प्लेइंग इलेवन में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। साथ ही अगर ये दोनों खिलाड़ी नहीं खेलते हैं तो पृथ्वी शॉ की जगह रुतुराज गायवाड़ और सूर्यकुमार यादव की जगह नीतीश राणा को मौका मिल सकता है।
Possible playing XI of Indian team for 2nd T20
पृथ्वी शॉ/रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव/नीतीश राणा, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, यजुवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती