वूमेन क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने हैं। इन दोनों टीमों के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज हो रही है, जिसका दूसरा मुकाबला आज क्वींसटाउन में खेला गया। मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेटों से जीत हासिल की। अमेलिया केर के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड दूसरा वनडे जीतने में कामयाब रहीं। साथ ही न्यूजीलैंड वूमेन ने इस सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहला महिला वनडे क्रिकेट मैच 62 रन से जीत लिया था।
टीम इंडिया ने बनाए थे 270 रन
इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीता और पहले बैंटिग करने के लिए मैदान में उतरीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 270 रन बना दिए थे। भले ही टीम इंडिया मैच ना जीत पाई हो, बावजूद इसके कई रिकॉर्ड इस मुकाबले में बना दिए।
मिताली-ऋचा की जोड़ी का कमाल
भारत ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ टोटल स्कोर बनाया। 270 के स्कोर तक पहुंचाने में टीम इंडिया की कैप्टन मिताली राज के साथ सबसे युवा भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष ने बड़ी भूमिका निभाई। पांचवें विकेट के लिए दोनों ने शतकीय साझेदारी की। मिताली ने जहां मैच में 66*, तो वहीं ऋचा ने 65 रन रन बनाए। इसके साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों ने एक बेहद ही अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
इंटरनेशनल क्रिकेट (पुरुष/महिला) में पहली बार ऐसा कारनामा हुआ है, जब दो ऐसे प्लेयर ने शतकीय पारी खेली जिसमें से एक खिलाड़ी ने डेब्यू दूसरे के जन्म के पहले कर लिया था। दरअसल, मिताली राज का इंटरनेशनल डेब्यू 1999 में किया था, वहीं ऋषा का जन्म ही 2003 में हुआ। ऐसे में इनकी जोड़ी ने शतकीय पारी खेलकर अलग ही रिकॉर्ड बना दिया।
मिताली और ऋचा ने ये रिकॉर्ड भी बनाए
इसके अलावा ऋचा घोष ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। 64 गेंदों मे 6 चौके और एक छक्के की बदौलत 65 रन उन्होंने बनाए। ऋचा ने जैसे ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की, तो एक खास रिकॉर्ड बना। वो महिलाओं के वनडे में अर्धशतक जमाने वाली सबसे युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गई। वहीं मिताली महिला क्रिकेट में बतौर कप्तान 5 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बन गई हैं।
टीम इंडिया ने गंवाया एक और मैच
भारत और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच ये 50वां वनडे मुकाबला था। 271 रनों का पीछा करने मैदान में उतरीं न्यूजीलैंड की टीम अमेलिया केर के शानदार शतक के चलते इसे जीतने में कामयाब हुई। न्यूजीलैंड ने अपनी पारी के दौरान 55 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद अमेलिया केर और मैडी ग्रीन के अपनी टीम की पारी को संभाला। 21 साल की अमेलिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक छोर को संभाले रखा। 135 गेंदों पर नाबाद 119 रन बनाकर उन्होंने अपना दूसरे वनडे शतक जड़ा। न्यूजीलैंड ये मुकाबला तीन विकेटों से जीतीं।
पांच मैचों की वनडे सीरीज में फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम 2-0 से आगे चल रही है। सीरीज का तीसरा मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड और इंडिया वूमेन क्रिकेट टीम के बीच एक इकलौता टी-20 मुकाबला भी हुआ था, जिसे भी न्यूजीलैंड जीतने में कामयाब हुई थीं।