टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के फैंस अपनी टीम यानी टीम इंडिया से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही मैच में टीम इंडिया को अपने कट्टर विरोधी यानी पाकिस्तान के हाथों बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 10 विकेट से विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम मैच हारीं।
बीते रविवार को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान हर मोर्चे पर भारत पर भारी पड़ी। वहीं टीम इंडिया का प्रदर्शन फ्लॉप रहा। भारतीय टीम के बल्लेबाज पहले उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, फिर गेंदबाजों ने भी कुछ कमाल नहीं दिखाया।
दोनों टीमों के लिए जीत बेहद जरूरी
इसके बाद से ही टीम के फैंस की टेंशन बढ़ी है। क्योंकि विराट ब्रिगेड का अगला मुकाबला है न्यूजीलैंड से। मैच 31 अक्टूबर रविवार को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। इन दोनों ही टीम के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होने वाला है। जो टीम ये मैच हारेगी उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो सकता है। क्योंकि दोनों टीमों के बाद के मुकाबले अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉलैंड से है, जिसके खिलाफ भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीम मजबूत स्थिति में है। लेकिन इससे पहले 31 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला काफी बड़ा और अहम होने वाला है।
पाकिस्तान से हारकर आ रही हैं भारत और न्यूजीलैंड
बात अगर न्यूजीलैंड के टी-20 वर्ल्ड कप के सफर की करें तो इस टीम की शुरुआत भी भारत जैसी ही रही। न्यूजीलैंड ने भी भारत की ही तरह वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना किया। यानी ये कह सकते हैं कि दोनों टीमें फिलहाल एक ही सिचुएशन में हैं। अब यहां से भारत और न्यूजीलैंड दोनों की यही कोशिश होगीं कि वो इस मैच में जीत हासिल करें और टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखें।
आंकड़ें भारत को टेंशन में डालने वाले
अब बात इन दोनों टीमों के आंकड़ों की कर लेते हैं। टीम इंडिया ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी। वहीं न्यूजीलैंड अब तक ऐसा करने में कामयाब नहीं हुई। लेकिन अगर आईसीसी टूर्नामेंट के आंकड़ों पर नजर डालें, तो भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का प्रदर्शन शानदार रहा है। साल 2003 के बाद से ही भारतीय टीम ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब नहीं हो पाई।
इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए, जिसमें से कीवी टीम ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप वाला एक मुकाबला बेनतीजा रहा था। बारिश के चलते ये मैच रद्द हो गया था।
वहीं बात टी-20 वर्ल्ड कप की करें तो इसमें ये दोनों टीमें अब तक 2 बार आमने सामने आई हैं और दोनों ही बार भारत ने हार का सामना किया। साल 2007 में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने 10 रनों से जीत दर्ज की थी। तो वहीं 2016 में हुए मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 47 रन से शिकस्त दी थी।
इस साल इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेला गया था। ये मैच भी न्यूजीलैंड के पलड़े में गया और वो पहली टेस्ट चैंपियन बनने में कामयाब हुई। आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक भारत और न्यूजीलैंड का 12 बार आमना सामना हो चुका है, जिसमें से केवल 3 बार ही भारत को जीत मिली।
ये कुछ ऐसे आंकड़ें हैं जो आने वाले मैच से पहले विराट ब्रिगेड के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। लेकिन मैच में जीत हासिल करना टीम इंडिया के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है, जिसके लिए टीम सभी पुरानी आंकड़ों को भूलाकर सिर्फ जीत पर फोकस करना चाहेगी। देखना होगा कि 31 अक्टूबर को कौन सी टीम मुकाबले में जीत हासिल करके टी-20 वर्ल्ड कप के अपने सफर को आगे बढ़ाती है और किसका सेमीफाइनल तक पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो जाता है?