भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बेनतीजा रहा। लेकिन लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बेहतरीन जीत मिली। दूसरे टेस्ट में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच नोंक-झोंक देखने को मिली, जिसके बाद भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को मात दे दी और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
अब सीरीज का अगला मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाने वाला है। इंग्लैंड की टीम इस मैच के जरिए वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम अपनी जीत के लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। टीम इंडिया अगले मैच में कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है। खबरों की मानें तो अगले मैच के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी की जगह पर आर अश्विन का खेलना तय माना जा रहा है।
इस खिलाड़ी की जगह पर मिलेगा मौका
लॉर्ड्स में मिली जीत के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। इंग्लैंड की तेज पीचों पर इतना बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कोहली ब्रिगेड के हौसले बुलंद हैं। अगला मैच लीड्स में खेला जाएगा। अभी तक के 2 मैचों में भारतीय टीम 4 पेसर और 1 स्पीनर के साथ खेलती दिख रही थी।
जो अभी तक टीम के लिए काफी फायदेमंद भी हुआ है। रवींद्र जेडजा स्पीनर गेंदबाज की भूमिका निभा रहे थे। लेकिन पिछले 2 मैचों में उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिला है। हालांकि उन्होंने 56 और 40 रनों की दो उपयोगी पारियां जरुर खेली है। ऐसे में जडेजा की जगह पर इस मैच में आर अश्विन को मौका मिलना तय है।
अश्विन को मौका मिलने के पीछे भी कई कारण है। मौजूदा समय में वह टेस्ट में भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज है। टेस्ट में उनका प्रदर्शन काफी पहले से लगातार बेहतरीन रहा है। हाल ही में उन्होंने काउंटी क्रिकेट में सर्रे के लिए प्रैक्टिस मैच खेला था और एक पारी में छह विकेट झटककर इंग्लैंड की टेंशन बढ़ा दी थी।
अश्विन ने चटकाए हैं 413 विकेट
लॉर्ड्स में मौका नहीं मिलने को लेकर उन्होंने खुलासा किया है। हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर आर अश्विन ने कहा, लॉर्ड्स टेस्ट की सुबह बारिश हो रही थी जिसके कारण टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी। उन्हें मौका मिलने वाला था लेकिन बारिश की वजह से ऐन वक्त पर मैनेजमेंट को अपना फैसला बदलना पड़ा। आर अश्विन अभी तक 79 टेस्ट मैचों में 2.81 की इकॉनमी से 413 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 30 बार 5 विकेट और 7 बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। टेस्ट में उनके बल्ले से 5 शतक और 11 पचासे भी निकले हैं।