भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का शुभारंभ होने वाला है। सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। खिलाड़ी नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं लेकिन दूसरी ओर एक के बाद एक खिलाड़ियों के चोटिल होने से भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई है।
इंग्लैंड के तेज पीच पर प्रैक्टिस के दौरान कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। टीम के ओपनर्स की बात करें तो शुभमन गिल के बाद अब मयंक अग्रवाल भी चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
ऐसे में बुधवार से शुरु हो रहे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा…इस पर चर्चा जारी है। रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए भारतीय टीम के पास केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे दो विकल्प है।
लाजवाब फॉर्म में है केएल राहुल
बेहतरीन बल्लेबाद केएल राहुल काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हुए प्रैक्टिस मैच में राहुल ने शानदार शतक ठोका था। जिसमें उन्होंने 1 छक्का और 11 चौके लगाए थे। ऐसे में वह टीम के प्लेइंग इलेवन में उनका जगह होना तो फिक्स है। टीम की ओपनिंग के लिए भी उनकी दावेदारी मजबूत है क्योंकि इससे पहले वह कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर चुके हैं और बड़ी पारियां भी खेल चुके है।
हालांकि, पिछले कुछ समय से वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। ऐसे में केएल राहुल टीम में ओपनर के तौर पर प्रयोग किए जाएंगे या फिर मिडिल ऑर्डर में वह टीम को मजबूती प्रदान करेंगे…इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है।
ईश्वरन को मिल सकता है मौका
इस कड़ी में दूसरा नाम है बंगाल के ओपनर बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन का…उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्टैंडबॉय खिलाड़ी चुना गया था। हालांकि, शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के कारण उन्हें बतौर ओपनर टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
घरेलू क्रिकेट में ईश्वरन लंबे समय से बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। 25 साल के इस युवा खिलाड़ी अभिवन्यु ईश्वरन की प्रेरणा भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ हैं। इतना ही नहीं उन्होंने जब भारत ए के लिए खेला तो राहुल द्रविड़ ही उनके कोच थे।
IND VS ENG Test series 2021 schedule
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड में ही है। अब 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है।
पहला टेस्ट: 4-8 अगस्त- नॉटिंघम
दूसरा टेस्ट: 12-16 अगस्त- लॉर्ड्स
तीसरा टेस्ट: 25-29 अगस्त- लीड्स
चौथा टेस्ट: 2-6 सितंबर- द ओवल
पांचवा टेस्ट: 10-14 सितंबर- मैनचेस्टर
IND VS ENG Possible playing XI for first test
रोहित शर्मा, केएल राहुल/अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, आजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और अभिमन्यु ईश्वरन।