भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है। कल से दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया ने इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनके घर में ही मात देकर टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था। विराट कोहली और मोहम्मद शमी समेत तमाम बड़े खिलाड़ियों की गौर मौजूदगी में टीम के युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।
दिलचस्प होगी दोनों टीमों के बीच की टक्कर
ऑस्ट्रेलिया के बाद अब टीम इंडिया अपने घरेलू मैदानों पर इंग्लैंड को चित करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम भी श्रीलंका को 2-0 से व्हाइटवॉश करने के बाद अब टीम इंडिया को टक्कर देने की तैयार में हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाले ये मुकाबले काफी दिलचस्प होंगे। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम हैं।
10 महीनों बाद होगी इंडिया में क्रिकेट की वापसी
भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी 10 महीनों के बाद हो रही है। कोरोना महामारी के चलते इतने महीनों तक देश में कोई इंटनेशनल मैच नहीं खेला गया। ऐसे में फैंस क्रिकेट की वापसी से बेहद खुश हैं और दोनों टीमों के बीच होने वाले इस सीरीज का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं।
चेन्नई में टीम इंडिया पड़ी भारी
अब तक करते हैं कल होने वाले मुकाबले की। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में मैच होगा। इस ग्राउंड की अगर बात करें तो इंग्लैंड की टीम यहां टीम इंडिया को पिछले 35 सालों में हराने में कामयाब नहीं हो पाई है। आखिरी बार 1985 में इंग्लैंड ने यहां पर मैच जीता था। चेपक में भारत-इंग्लैंड के बीच अब तक 9 टेस्ट मैच खेल जा चुके हैं, जिनमें से 6 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। तो वहीं इंग्लैंड ने 2 मैच जीते और एक ड्रा रहा। बात अब 2016 में भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज की करें, तो पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया ने 4-0 से जीत दर्ज की थीं।
वहीं चेपक स्टेडियम में टीम इंडिया किसी भी टीम से बीते 22 सालों से नहीं हारी। पिछली बार 1999 में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को यहां पर 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम ने यहां पर 8 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 5 में जीती, तो टीम मैच ड्रा हुए। जिसका मतलब ये कह सकते हैं कि भारत ने अपना दबदबा इंग्लैंड के सामने इस स्टेडियम पर बनाया हुआ है।
टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से सीरीज अहम
जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी ये सीरीज काफी अहम हैं। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को स्थगित कर दिया गया। जिसके चलते न्यूजीलैंड तो इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया। लेकिन दूसरी टीम कौन-सी होगी, वो सवाल बना हुआ है। अब न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलने के लिए भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर है। अभी तो टीम इंडिया चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है, लेकिन अगर फाइनल तक पहुंचना है तो टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा खेल दिखाना होगा।
किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगीं टीम?
बात अब पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की कर लेते हैं। किन 11 खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया मैदान में उतरेगी, ये एक बड़ा सवाल है। तो कई खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अलग-अलग वजहों से टेस्ट सीरीज के कुछ मैच नहीं खेल पाए, वो इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे। विराट पैटरनिटी लीव की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलकर भारत लौट आए थे। लेकिन अब वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा कुछ खिलाड़ी जो चोटिल हो गए थे, वो भी मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ये हो सकती हैं टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा/मोहम्मद सिराज।