विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला है। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड के लार्ड्स को चुना गया था लेकिन कोरोनावायरस के हालातों के कारण अब लार्ड्स में मैच होने की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मुकाबला साउथैंप्टन में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस बात की पुष्टि भी कर चुके हैं लेकिन ICC की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अगर साउथैंप्टन के मैदान पर भारत के रिकार्ड की बात करें तो इस मैदान पर भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
साउथैंप्टन में भारत का रिकार्ड
साउथैंप्टन का एजियास बॉल (The Ageas Bowl) मैदान ज्यादा पुराना नहीं है। इस पर पहला टेस्ट मैच 2011 में खेला गया था। भारत ने इस मैदान पर अभी तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन दोनों ही मैचों में भारत को करारी हार मिली है। पहला मैच एम एस धोनी की कप्तानी में 2014 में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 266 रनों से मात दी थी। जबकि दूसरा टेस्ट विराट कोहली की कप्तानी में साल 2018 में खेला गया था। जिसमें दूसरी पारी में भारत की बैटिंग डंवाडोल रही और टीम 60 रनों से मैच हार गई।
बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं भारतीय बल्लेबाज
कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस मैदान पर कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारत की ओर से इस मैदान पर सबसे ज्यादा 171 रन बनाए है। उन्होंने 4 पारियों में 42 की औसत से 171 रन बनाएं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
कोहली के बाद इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन आजिक्य रहाणे (168) ने बनाए हैं। रहाणे के बल्ले से इस मैदान पर 4 पारियों में 3 अर्धशतक निकले है। उनका औसत 56 का रहा है।
भारत के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस मैदान पर शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। 2018 के दौरे पर उन्होंने 132 रनों की पारी खेली थी। इस मैदान पर पुजारा ने 4 पारियों में 54 की औसत से 163 रन बनाए हैं।
10 वीं बार ICC टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया
इस मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों के अलावा भारतीय गेंदबाजों का रिकार्ड भी बेहतर नहीं रहा है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चटकाए हैं। 2018 के इंग्लैंड दौरे पर 4 पारियों में उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे। स्पीनर्स में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए हैं। जबकि आर अश्विन को मात्र 3 विकेट मिले थे।
बता दें, टीम इंडिया 10 वीं बार ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम तीन बार वनडे वर्ल्ड कप, दो बार टी20 वर्ल्ड कप, 4 बार चैंपियंस ट्रॉफी और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। टीम ने दो बार वर्ल्ड कप, दो बार चैंपियंस ट्रॉफी और एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है।