भारत और श्रीलंका के बीच श्रीलंका में ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम ने शुरुआती दो मुकाबलों में बेहतरीन जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
वहीं, पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कोच बने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। आज भारतीय टीम वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम इंग्लैंड में मिले शिकस्त से उबर नहीं पाई है और लगातार भारत के खिलाफ भी मैच गंवाते दिख रही है।
टीम इंडिया करेगी प्लेइंग इलेवन में बदलाव
श्रीलंका क्रिकेट के कई पूर्व खिलाड़ी टीम के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठा चुके हैं। पिछले दिनों श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ने कहा था कि श्रीलंका की टीम जीतना भूल गई है। दरअसल, भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।
अब तीसरे मुकाबले में क्लीन स्वीप से बचने के लिए श्रीलंकाई टीम जीत हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी। वहीं, भारतीय टीम वनडे सीरीज के इस अंतिम मुकाबले में जीत हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। हालांकि, भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।
भारतीय टीम में मौजूदा समय में 4 ऐसे टैलेंटेड अनकैप्ड खिलाड़ी है। जिन्होंने अभी तक एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। अब सीरीज में जीत हासिल करने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि आज के मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में इन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
सैमसन को मिल सकता है मौका
टीम के ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो शिखर धवन के साथ रुतुराज गायकवाड़ या देवदत्त पडिक्कल को जगह मिल सकती है। क्योंकि पिछले 2 मैचों में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। मिडिल ऑर्डर में मनीष पांडे की जगह टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन को मौका दे सकती है। मनीष पांडे के प्रदर्शन में पिछले 2 वनडे से गिरावट देखी गई है। वहीं, सैमसन पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। साथ ही स्पीन डिपार्टमेंट में यजुवेंद्र चहल या कुलदीप यादव की जगह राहुल चाहर की इंट्री हो सकती है।
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।
Possible Playing XI of team India: शिखर धवन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल या रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नीतीश राणा, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी