आज भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच T-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को खेला जाना है। जिसको लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच से पहले जमकर ग्राउंड में प्रैक्टिस की हैं। बता दें , यह सीरीज आगामी october में होने वाले T-20 विश्व कप के लिए बेहद जरूरी मानी जा रहीं हैं। इस सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले की तैयारी का दोनों टीमों के लिए अच्छा मौका माना जा रहा हैं।
भारतीय टीम T-20 में जीत के रथ पर सवार है। टीम पिछले 12 मुकाबलों में एक भी मैच नहीं हारी हैं। भारतीय टीम की नजर 13वीं जीत के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर होगी। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया लगातार 13 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले 12 मैचों में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, नामीबिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को हराया है।
भारत के बड़े नाम सीरीज का हिस्सा नहीं
दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। उनकी जगह केएल राहुल टीम की कमान सम्भालेंगें। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में भारत पर सीरीज जीतने का बहुत दबाव होगा। टीम इंडिया में IPL 2022 में चमके कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिनमें तेज गेंदबाज़ उमरान मलिक और मीडियम पेसर अर्शदीप सिंह शामिल हैं। वहीं भारतीय टीम में करीब चार साल बाद इस IPL सत्र में अपनी शानदार फॉर्म की बदौलत विकेट बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी हुई है।
क्या कहते हैं,आकड़ें
साल 2015 में भारत (IND) में दोनों देशों के बीच पहली बार टी20 सीरीज खेली गई। यह सीरीज साउथ अफ्रीका (SA) ने 2-0 से अपने नाम की थी। फाफ डु प्लेसिस के कंधों पर अफ्रीकी टीम की कमान थी जबकि भारत का नेतृत्व महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच नहीं खेला जा सका था, इसके बाद 2019 में मेहमान टीम भारत आई थी। उस वक्त धर्मशाला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। मोहाली टेस्ट में भारत को जीत मिली लेकिन बेंगलुरू में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने जबर्दस्त वापसी करते हुए विराट कोहली की टीम को नौ विकेट से हराया और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म किया। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल एक T-20 मैच अपने घर पर जीता है। सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका जब भारत आई थी तब विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने मोहाली में उन्हें सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी।