इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चौदहवें सीजन को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। कई खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से आईपीएल को स्थगित कर दिया।
अब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियों में जुट गई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड में टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला होने वाला है। भारतीय टीम अगले महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाली है।
खबरों के मुताबिक आज शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से इस फाइनल मुकाबलें के लिए टीम का ऐलान किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बहुप्रतिष्ठित टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए किस-किस भारतीय खिलाड़ी को टीम में जगह मिल सकती है।
धवन और शॉ की हो सकती है वापसी
अगर ओपनिंग की बात करें तो रोहित शर्मा का खेलना तय है। इनके अलावा अनुभवी शिखर धवन की टीम में वापसी हो सकती है, क्योंकि आईपीएल में उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया है। उनके अलावा बोर्ड पृथ्वी शॉ के नाम पर भी विचार कर सकता है।
इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा है। टीम के पास पहले से ही शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल हैं। ऐसे में सेलेक्टर्स शॉ और धवन पर भरोसा जता पाएंगे या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा का बल्लेबाजी करना तय है। वहीं, चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली और पांचवे नंबर पर आजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करेंगे। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना भी तय है। वह टीम के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
टीम के पास हैं खतरनाक तेज गेंदबाज
टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और हनुमा विहारी है। आईपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए कप्तान कोहली रवींद्र जडेजा पर भरोसा जता सकते हैं। वहीं, स्पीनर में विराट कोहली को आर अश्विन और अक्षर पटेल में से किसी एक को चुनना होगा।
अनुभव और पिछले कुछ सीरीज में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन का पलड़ा भारी है। टीम में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की पेस तिकड़ी मौजूद है।
इसके अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका मिल सकता है। बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथैम्पटन में भारत और न्यूजीलैंड के खेला जाना तय है।