भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से इंग्लैंड में खेला जाने वाला है। इंग्लैंड के साउथैंप्टन में होने वाले इस मुकाबले पर देश और दुनिया की नजरें टिकी हुई है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में है। ऐसे में साउथैंप्टन में होने वाला टेस्ट चैंपियनशिप का यह फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। भारत और इंग्लैंड की टीम साउथैंप्टन पहुंच चुकी है।
अनुभवी खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
बीते दिन मंगलवार को न्यूजीलैंड और भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों ही टीमों में अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी गई है। ओपनिंग बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक की बात करें तो दोनों ही टीमों ने युवा खिलाड़ियों की जगह अनुभवी खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया है।
कीवी टीम में 27 टेस्ट में 72 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल को जगह नहीं मिली है। तो वहीं भारतीय टीम में 3 टेस्ट में 27 विकेट लेने वाले स्पीन गेंदबाज अक्षर पटेल को ड्रॉप कर दिया गया है।
भारतीय टीम में वाशिंगटन सुंदर की जगह रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है। तो वहीं, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी टीम में जगह नहीं मिली है। दोनों ही टीमों के पास धारदार तेज गेंदबाज है। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट, टीम साउदी और काइल जैमिसन की तिकड़ी कहर बरपाएगी। तो वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
WTC फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, डेवन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, विल यंग, बीजे वॉटलिंग, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, एजाज पटेल, मैट हेनरी
फाइनल के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), आजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज