अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहले मैच में भारतीय टीम को करारी हार मिली है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने वाली इंग्लैंड की टीम ने भारत को सस्ते में लपेट दिया। निर्धारित 20 ओवरों में भारतीय टीम मात्र 124 रन ही बना पाई।
जिसमें 2 रन एक्सट्रा के तौर पर जुड़े। यानी इसी मैदान पर इंग्लैंड की टीम को अंतिम दो टेस्ट मैचों में मात देने वाली भारतीय टीम पहले टी20 मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रही। पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर को छोड़ कर अन्य कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाया। अय्यर ने 48 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली।
भारत की ओर से मिले 125 रनों के टारगेट को इंग्लैंड की टीम ने 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इंग्लैंड की टीम 8 विकेट से यह मैच जीतने में सफल रही। भारत की इस करारी हार पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
कप्तान ने की श्रेयस की तारीफ
मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘हमें पता नहीं था कि हमें उस पिच पर क्या करना है। हमारे शॉट्स में प्लेसमेंट की कमी थी और हमें इससे पार पाना होगा। अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं। यह कुछ ऐसा है, जिससे एक बल्लेबाज के रूप में हमें सुधार करना होगा। पिच पर हमारा दिन अच्छा नहीं था।’
कप्तान ने श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए एक बुरी शुरुआत की तरह थी। मुझे लगता है कि श्रेयस की पारी हमारे लिए एक उदाहरण था कि कैसे हमें क्रीज की गहराई का इस्तेमाल करना है और बाउंस का सामना करना है। उन्होंने विकेट के स्केयर की तरह शॉट खेले जबकि बाकी बल्लेबाज ऐसा करने में कामयाब नहीं रहे।’
14 मार्च को खेला जाएगा अगला मुकाबला
बता दें, टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी की और पहले ही मैच में टीम इंडिया को मात दे दिया। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जेसन रॉय ने बनाए। उन्होंने 32 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली। वहीं, जोस बटलर ने 28 रनों की पारी खेली।
इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद टी20 के नंबर वन बैट्समन डेविड मलान और जॉनी बेयरेस्टो ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिला दी। मलान ने 24 तो बेयरेस्टो ने 28 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही अब इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का अगला मुकाबला 14 मार्च को खेला जाएगा।