भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG ODI Series) के बीच आज मंगलवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम की यह अंतिम सीरीज है। इससे पहले भारतीय टीम इंग्लिश टीम को टेस्ट और टी20 सीरीज में मात दे चुकी है। भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) मौजूदा समय में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।
टी20 सीरीज के शुरुआती चार मैचों में उनका स्कोर 1,0,0 और 14 रन था। जिसके बाद उन्हें पांचवे टी20 से ड्रॉप कर दिया गया था और कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर भारत की जीत सुनिश्चित की थी। केएल राहुल के फॉर्म को लेकर तमाम तरह की सवालें उठ रही है।
वह T20 के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं लेकिन उनके फॉर्म को लेकर चिंता हर किसी को है। यहां तक कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पूरा भरोसा है कि केएल राहुल पर दबाव है लेकिन वह जबरदस्त वापसी करेंगे।
‘कोई प्लेयर नीचे होगा, तो बहुत मजा आता है…’
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का कहना है कि केएल राहुल को लेकर जो बाहर बातें चल रही है वह एकदम बेकार और फालतू हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने खिलाड़ी को बैक करेंगे और कोशिश करेंगे कि उन्हें भविष्य में भी एक अच्छे मेंटल स्पेस में रखें। कप्तान ने कहा, ‘फॉर्म और आउट ऑफ फॉर्म को लेकर एक ही बात मेरे जेहन में आती है। एक गाना है कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। छोड़ों इन बेकार की बातों में कहीं बीत न जाए रैना।‘
कप्तान कोहली ने आगे कहा कि ‘जितना मुझे लगता है कि क्रिकेट सेटअप के बाहर बहुत बेचैनी है। लोगों के अपने विचार होते हैं। लोगों के अपने आइडिया चल रहे होते हैं कि खिलाड़ी के दिमाग में क्या चल रहा होगा? और वह जजमेंट बन जाती है। लोगों को बहुत शौक हो गया है हमेशा आलोचना सुनने का। कोई प्लेयर नीचे होगा, तो बहुत मजा आता है लोगों को उसको और नीचे गिराने में। लेकिन टीम के अंदर हमको समझ आता है कि लोगों को मैनेज करना है।’
…ऐसा नहीं कि वह क्रिकेट खेलना भूल जाता है
विराट कोहली ने कहा, ‘जो खिलाड़ी निजी तौर पर थोड़े मुश्किल समय से गुजर रहा होता है तो ऐसा नहीं है कि वह क्रिकेट खेलना भूल जाता है। बस उस समय पर मेंटल फ्लैटिरटी थोड़ी कम हो जाती है। आपको यह भी पता होता है कि दुनिया में आपको लेकर क्या बात हो रही है। आपको बोला जा रहा है आप आउट ऑफ फॉर्म हैं। तो वह एक और एक्सटर्नल फैक्टर आप अपने सिस्टम में डाल रहे होते हैं।’
बता दें, वनडे सीरीज के तीनों मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे में खेला जाना है। सीरीज का पहला एकदिवसीय मुकाबला आज भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरु होगा।