भारत ने टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से शानदार मात दी और टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। टी20 सीरीज में इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम ने सीरीज जीतने की हैट्रिक पूरी कर ली। भारतीय टीम ने इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट सीरीज में मात दी थी।
जिसके बाद इंग्लैंड को टेस्ट में हराया और टी20 में भी बैंड बजा दी। अब 23 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज का शुभारंभ होने वाला है। इंग्लैंड की टीम भारत के इस दौरे पर एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है।
ऐसे में टीम पूरे दम खम के साथ सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, भारतीय टीम वनडे सीरीज में जीत हासिल कर सीरीज जीतने का चौका लगाने की कोशिश करेगी।
वनडे में भारत का रिकार्ड बेहतर
अगर वनडे क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच टक्कर की बात करे तों भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। दोनों ही टीमों के बीच 100 वनडे मैच खेले गए हैं। जिनमें से 53 मैच भारत ने जीते हैं। 2 मुकाबले टाई और 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। बाकी 42 मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है। अगर भारतीय सरजमीं पर खेले गए वनडे मैचों की बात करें तो भारतीय टीम ने 31 जबकि इंग्लैंड की टीम ने 16 मैचों में जीत हासिल किया है।
शर्मा और गिल करेंगे पारी की शुरुआत
भारतीय टीम इन दिनों बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करती नजर आ रही है। टीम के लगभग सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में है। कप्तान विराट कोहली भले ही पिछले 1 साल से शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं लेकिन कई मौकों पर उन्होंने बड़ी पारियां खेल टीम को जीत दिलाई है।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह निजी कारणों की वजह से वनडे टीम में शामिल नहीं हैं। ऐसे में इस सीरीज में उनकी कमी साफ खलेगी। खबरों के मुताबिक स्टार ओपनर शिखर धवन बेंच पर दिख सकते हैं। क्योंकि शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन IND vs ENG 1st ODI
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (C), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन
IND vs ENG ODI Series schedule 2021
पहला वनडे- 23 मार्च, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
दूसरा वनडे- 26 मार्च, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
तीसरा वनडे- 28 मार्च, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे