भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर कुल 205 रन बनाए।
जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए हैं। कई पारियों में नर्वस नाइंटीज का शिकार होने के बाद आखिरकार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का तीसरा और भारत में पहला शतक लगाया। उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के की मदद से यह शानदार पारी खेली।
IND vs ENG Day 2: मैच विवरण
भारत की पहली पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के 0 के स्कोर पर शुभमन गिल आउट हो गए थे। जिसके बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला था। लेकिन दूसरे दिन का खेल शुरु होने के बाद पुजारा अपने स्कोर में मात्र 2 रनों का इजाफा कर पाए। टीम के 40 रनों के स्कोर पर जैक लीच ने एलबीडबल्यू कर उनकी पारी का अंत किया।
पुजारा ने मात्र 17 रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी खामोश रहा। इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने फॉक्स के हाथों कैच कराकर कोहली को चलता किया। भारतीय कप्तान 0 के स्कोर पर आउट हुए। फिर आजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 27 रनों के निजी स्कोर पर एंडरसन ने उन्हें अपना शिकार बना लिया।
भारत को 89 रनों की बढ़त
टीम के कुल 80 रनों के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा। 49 रन बनाकर रोहित शर्मा भी आउट हो गए। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैच भारत के हाथ से निकलता दिख रहा था। लेकिन ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाया। ऋषभ पंत ने अपने चिर परिचित अंदाज में 118 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्के की मदद से 101 रन ठोक दिए।
वहीं, अक्षर पटेल (11) के साथ वाशिंगटन सुंदर 60 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं। भारत को 89 रनों की बढ़त मिल गई है। इंग्लैंड की ओर से अभी तक तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 3 विकेट चटका चुके हैं। जबकि बेन स्टोक्स और जैक लीच को 2-2 विकेट मिले हैं।