भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 205 रन बना सकी।
इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली। तो वहीं, पिछले टेस्ट मैच के हीरो रहे अक्षर पटेल और आर अश्विन ने पूरी टीम को सस्ते में लपेट दिया। अक्षर पटेल ने 4 तो अश्विन ने 3 बल्लेबाजों को चलता किया। साथ ही मोहम्मद सिराज ने 2 और सुंदर ने 1 विकेट चटकाए।
IND vs ENG Day 1
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के कुल 10 रनों के स्कोर पर ओपनर बल्लेबाज डॉमनिक सिब्ले अक्षर पटेल के शिकार बने। सिब्ले के आउट होते ही इंग्लैंड के दूसरे ओपनर जैक क्राउली को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया। टीम के कुल 15 रनों के स्कोर पर क्राउली आउट हुए।
टीम के कप्तान जो रुट भी सस्ते में चलते बनें। उन्होंने 5 रनों की पारी खेली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एलबीडबल्यू कर उनकी पारी का अंत कर दिया। टीम के कुल 30 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा। जिसके बाद जॉनी बेयरेस्टो और बेन स्टोक्स ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन मोहम्मद सिराज की एक गेंद बेयरेस्टो के पैड से टकरा गई और इंग्लैंड ने कुल 70 रनों के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया।
पोप और लॉरेंस ने खेली उपयोगी पारी
बेयरेस्टो ने 6 चौके की मदद से 28 रनों की पारी खेली। जिसके बाद स्टोक्स ने ओली पोप के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। टीम के कुल 121 रनों के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया। स्टोक्स ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली। 121 रनों के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते इंग्लैंड का शीर्ष क्रम पूरी तरह चरमरा गया।
ओली पोप और डेनियल लॉरेंस की उपयोगी पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम 200 के आंकड़े को पार कर पाई। पोप ने 29 तो लॉरेंस ने 46 रनों की शानदार पारी खेली। 205 रनों के कुल स्कोर पर इंग्लैंड ने अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए। जेम्स एंडरसन 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत का स्कोर 24/1
जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के 0 रन के स्कोर पर शुभमन गिल 0 रन बनाकर जेम्स एंडरसन के शिकार बने। एंडरसन ने एलबीडबल्यू कर शुभमन गिल के रुप में भारत को पहला झटका दे दिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन बना दिए हैं। रोहित शर्मा 8 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर पीच पर डटे हुए हैं।