चेन्नई के चेपक में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों के बड़ी अंतर से मात दे दी है। 481 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम मात्र 164 रनों पर सिमट गई। अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने 5 इंग्लिश बल्लेबाजों को चलता किया।
इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टेस्ट ऑलराउंडर आर अश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस मैच में एक शतक की मदद से कुल 119 रन बनाए और 8 विकेट चटकाया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने 7 विकेट लिए।
IND vs ENG 2nd Match complete report
दोनों ही पारियों में इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इस मैच में इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडियन टीम ने रोहित शर्मा के शानदार शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 329 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से उपकप्तान आजिंक्य रहाणे (67) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 58 रनों उपयोगी पारी खेली।
पहली पारी में भारत को 350 के भीतर रोकने में मोईन अली का काफी योगदान रहा। उन्होंने पहली पारी में 4 बल्लेबाजों को चलता किया। वहीं, ओली स्टोन और जैक लीच ने क्रमश: 3 और 2 विकेट चटकाए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 134 रनों पर सिमट गई। विकेटकीपर बल्लेबाज फोक्स ने सर्वाधिक 42 रन बनाए।
आर अश्विन की फिरकी के सामने इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम तहस-नहस हो गया। अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाएं। वहीं, अक्षर पटेल और इशांत शर्म को 2-2 सफलताए मिली और मोहम्मद सिराज 1 बल्लेबाज को आउट करने में कामयाब हुए।
डेब्यू टेस्ट में अक्षर की घातक गेंदबाजी
195 रनों की शानदार बढ़त के साथ भारतीय टीम ने दूसरी पारी की शुरुआत की। कप्तान कोहली को छोड़ शीर्ष क्रम का अन्य कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया। विराट कोहली ने शानदार 62 रनों की पारी खेली।
लेकिन पहली पारी में गेंद से कमाल कर चुके आर अश्विन ने मोर्चा संभाला और अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ दिया। अश्विन ने 14 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 106 रनों की पारी खेली। भारत की दूसरी पारी 286 रनों पर सिमट गई।
अब इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 481 रनों की दरकार थी। जो चौथी पारी में खराब हो चुकी पर बनाना लगभग नामुमकिन था। इतने बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल की गेंदों पर घूमती नजर आई। पटेल की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम बेवस नजर आई।
दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 5 विकट चटकाए और इंग्लैंड की टीम 164 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत यह मैच आसानी से 317 रनों के बड़े अंतर से जीत गया। सीरीज का अगला मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाएगा।